13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News: बिहार की दो दर्जन से अधिक ट्रेनें की गयीं कैंसिल, कई ट्रेनाें के रूट बदले गए, देखिए पूरी लिस्ट..

Bihar Train News: बिहार की दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं. एनआइ कार्य को लेकर रेलवे की ओर से ये निर्णय लिया गया है. भागलपुर रूट की भी कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

Bihar Train News: बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी जानकारी है. रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है. दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में हसनपर्ती रोड एवं उप्पल स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन की कमिशनिंग को लेकर एनआइ कार्य करने का निर्णय लिया गया है. इस कारण दानापुर सिकंदराबाद समेत पूर्व मध्य रेल जोन से आने-जाने होने वाली 25 ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है.

कौन सी ट्रेन कब रद्द रहेगी

  • पटना-एसएमभीवी एक्सप्रेस – 04 एवं 11 जनवरी 2024 को

  • एसएमभीवी-पटना एक्सप्रेस – 07 एवं 14 जनवरी 2024 को

  • बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल – 01 एवं 08 जनवरी 2024 को

  • दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल – 03 एवं 10 जनवरी 2024 को

  • सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल – 30 दिसंबर, 06 एवं 13 जनवरी 2024 को

  • दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 01, 08 एवं 15 जनवरी 2024 को

  • दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 04 एवं 11 जनवरी 2024 को

  • सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल – 07 एवं 14 जनवरी 2024 को

  • दानापुर-एसएमभीवी एक्सप्रेस – 05 एवं 12 जनवरी 2024 को

  • एसएमभीवी-दानापुर एक्सप्रेस – 07 एवं 14 जनवरी 2024 को

  • दानापुर-एसएमभीवी एक्सप्रेस – 03 एवं 10 जनवरी 2024 को

  • एसएमभीवी-दानापुर एक्सप्रेस – 05 एवं 12 जनवरी 2024 को

  • दानापुर-एसएमभीवी एक्सप्रेस – 04 एवं 11 जनवरी 2024 को

  • एसएमभीवी-दानापुर एक्सप्रेस – 06 एवं 13 जनवरी 2024 को

  • दानापुर-एसएमभीवी एक्सप्रेस – 31 दिसंबर 01, 07 एवं 08 जनवरी 24 को

  • एसएमभीवी-दानापुर एक्सप्रेस – 02, 03, 09 एवं 10 जनवरी 24 को

  • पटना-सिकंदराबाद स्पेशल – 01, 03, 08 एवं 10 जनवरी 2024 को

  • हैदराबाद-पटना स्पेशल – 03 एवं 10 जनवरी 2024 को

  • सिकंदराबाद-पटना स्पेशल – 05 एवं 12 जनवरी 2024 को

  • इसके साथ ही 02, 04, 06, 08, 10 एवं 13 जनवरी 2024 को दानापुर एक्सप्रेस सिकंदराबाद से 150 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी.

Also Read: बिहार में बुलेट ट्रेन के लिए बनेंगे चार स्टेशन, सर्वे के बाद शुरू होगा जमीन अधिग्रहण
मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली पांच ट्रेनें रहेंगी रद्द

दक्षिण मध्य सिकंदराबाद मंडल के हसनपर्ती रोड व उप्पल स्टेशनों पर एनआइ वर्क के कारण 25 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. इसमें मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाली बरौनी-एरणाकुलम एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में रद्द की गयी हैं. इसके अलावे पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने व समाप्त होने वाली ट्रेनें हैं. इसमें गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एरणाकुलम एक्सप्रेस 1 व 8 जनवरी 2024 को, गाड़ी संख्या 12522 एरणाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 5 व 12 जनवरी को, गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 3 व 10 जनवरी को, गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 5 व 12 जनवरी को, गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 2, 9 व 16 जनवरी को रद्द रहेगी. साथ ही गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल – 30 दिसंबर व 6, 13 जनवरी को रद्द रहेगी.

भागलपुर रूट की कई ट्रेनें दिसंबर व जनवरी में रहेगी कैंसिल

22 दिसंबर से चतरा व मुरारई के बीच तीसरी लाइन कमीशनिंग से संबंधित कार्य जारी रहेंगे. इस तीसरी लाइन के चालू होने को लेकर 22 दिसंबर से दो जनवरी 2024 तक साहिबगंज लूप सेक्शन के चतरा व मुरारी स्टेशनों पर 12 दिनों का पोस्ट नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होना है . इसे लेकर कई ट्रेनें रद्द रहेंगी.

अप की ये ट्रेनें कल से दो जनवरी 2024 तक रहेंगी रद्द

13011 हावड़ा – मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस

13031 हावड़ा – जयनगर एक्सप्रेस

13027 हावड़ा – अजीमगंज कविगुरु एक्सप्रेस

13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस .

डाउन की ये ट्रेनें 23 दिसंबर से तीन जनवरी 2024 तक रहेगी रद्द

13012 मालदा टाउन – हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस

13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस

13028 अजीमगंज-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस

13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस .

भागलपुर रूट की ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

वाराणसी मंडल में छपरा व गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के बीच विद्युतीकरण, दोहरीकरण व छपरा यार्ड के रीमॉडलिंग कार्य, प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 19 दिसंबर से 8 जनवरी तक ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे ने भी नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य को देखते हुए ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है .

भागलपुर रूट की ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी

  • ट्रेन नंबर 15097 भागलपुर-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस को 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक डायवर्ट किया गया है. ट्रेन अपने मौजूदा मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के बजाय मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज-पनिया हवा-गोरखपुर के रास्ते जायेगी .

  • ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल को 24 दिसंबर तक न्यू बोंगईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते डायवर्ट किया गया है .

  • ट्रेन नंबर 15625 देवघर-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 दिसंबर को बोंगईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते डायवर्ट रहेगी .

  • ट्रेन नंबर 15626 अगरतला-देवघर साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 दिसंबर को कामाख्या-गोलपारा टाउन-बोंगईगांव के रास्ते डायवर्ट रहेगी .

  • ट्रेन नंबर 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 20 से 26 दिसंबर तक कामाख्या-गोलपारा टाउन-बोंगईगांव के रास्ते चलेगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें