25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: ट्रेन का गेट बंद रखा तो शीशा फोड़कर बांस ठूंसने लगे, बिहार में महाकुंभ जाने वालों की भीड़ उमड़ी

Video: बिहार में महाकुंभ जाने वालों की भीड़ देखकर ट्रेन का गेट जब बंद रख लिया तो स्टेशन पर खड़ी भीड़ ने शीशा फोड़कर बांस से अंदर बैठे यात्रियों पर हमला कर दिया.

बिहार से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वालों की मारामारी रेलवे स्टेशनों पर दिख रही है. कई स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. ट्रेन में भीड़ को रोकने के लिए अब कोच के अंदर बैठे यात्री गेट को ही बंद कर देते हैं. जिससे उन यात्रियों के भी पसीने छूट रहे हैं जिन्हें अपना रिजर्वेशन पहले से कराया है. महाकुंभ के अलावे अन्य जगहों पर सफर करने निकले यात्रियों की भी ट्रेनें इससे छूट रही है. कई जगहों पर यात्रियों का आक्रोश दिखा और ट्रेन को क्षतिग्रस्त तक कर दिया गया.

ट्रेन की बाेगी नहीं खुली तो फोड़ दिया खिड़की का शीशा

समस्तीपुर और मधुबनी में सोमवार को ट्रेन की बोगियों को अंदर से बंद रखा देख यात्रियों ने हंगामा किया था. जयनगर से खुलने वाली स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन जब मधुबनी पहुंची तो एसी कोच अंदर से बंद था. बाहर खड़े यात्रियों ने काफी हंगामा किया और गेट खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन जब गेट नहीं खुला तो बाहर से किसी अज्ञात ने कोच की खिड़कियों के शीशे को ही तोड़ डाला.

ALSO READ: Video: महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर महामशक्कत देखिए, खिड़की-टॉयलेट सब पैक, रोने लगे यात्री

बांस-लाठी से यात्रियों पर हमला, नहीं खोला गेट तो तोड़ दिया शीशा

सीमांचल इलाके में भी ऐसी घटना हुई. सोमवार की रात महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ कटिहार रेलवे स्टेशन पर उमड़ी रही. सीमांचल ट्रेन की सभी बोगियों को अंदर से बंद रखा गया था. कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जैसे ही ट्रेन रूकी, यात्री अंदर घुसने के लिए मशक्कत करने लगे. लेकिन अंदर बैठे यात्रियों ने कोच के गेट को अंदर से बंद रखा था. यात्री आक्रोशित हो उठे और खिड़की के शीशे तोड़ दिये. गुस्साए यात्रियों ने शीशा तोड़कर बांस और लाठी से अंदर बैठे यात्रियों पर हमला करना शुरू कर दिया. अंदर बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. चोट के डर से सभी इधर-उधर भागने लगे. ट्रेन का सिग्नल हो जाने पर लोग आक्रोशित हो गये और शीशे तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास करने लगे.

सीमांचल एक्सप्रेस की बोगियों को बंद रखा, यात्री परेशान

सोमवार की रात को अररिया के फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर भी सीमांचल एक्सप्रेस में चढ़ने में यात्रियों को परेशानी हुई. ट्रेन जैसे ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची कि प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ बोगी के लॉग होने के कारण परेशान हो गयी. इस क्रम में दर्जनों यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सके जिस कारण दर्जनों यात्रियों का ट्रेन छूट गया.

सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस की बोगी भी की बंद

सोमवार की रात को जब 15483 अप सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस काढ़ागोला स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर रूकी तो यही हाल यहां भी था. एसी बोगी एम 4 का गेट बंद था. आरपीएफ आरक्षी राजेश कुमार ने भी काफी अनुरोध किया कि गेट को खोला जाए, बाहर यात्री इंतजार कर रहे हैं उनका रिजर्वेशन है. लेकिन काफी मशक्कत के बाद गेट खुल सका. अंदर बगैर रिजर्वेशन लिए लोग भी बैठे हुए थे.

रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ जाने वालों की भीड़

बता दें कि माघ पूर्णिमा पर प्रयागराज में संगम जाकर स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में बिहार से श्रद्धालु निकले हैं. सड़क मार्ग पर महाजाम की स्थिति पिछले दिनों बनी तो इसका असर ट्रेनों पर दिखा और यात्रियों की भीड़ अप्रत्याशित तौर पर बढ़ी रही. बिहार की ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है. पटना जंक्शन समेत कई स्टेशन के प्लेटफॉर्म पूरी तरह पैक दिखे. वहीं कई ट्रेनें जब प्लेटफॉर्म पर आकर लगीं तो बोगियों के दरवाजे ही अंदर से बंद कर दिए गए थे. जिससे बाहर खड़े यात्री काफी परेशान रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें