14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Vidhan Sabha Election Update : रैली में बोले पीएम मोदी- मां तुम छठ पूजा की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है

Bihar Vidhan Sabha Election 2020, PM Modi Rally LIVE Update : बिहार चुनाव (Bihar Chunav 2020) के दूसरे चरण का मतदान करीब आ गया है, जिसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर एनडीए (BJP+JDU+HAM+VIP) जहां पीएम नरेंद्र मोदी के भरोसे सियासी समर की वैतरणी पार करने में लगी है. इसी क्रम में आज पीएम मोदी कि बिहार में चार रैलियां हैं. Bihar Assembly Election & बिहार चुनाव 2020 से जुडे़ लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए...

लाइव अपडेट

चिराग ने फिर साधा सीएम नीतीश पर निशाना

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने एक बार से मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधा. कहा कि इसमें कहीं कोई शंका नहीं होनी चाहिए कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए 10 नवंबर के बाद पुन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के साथ हाथ मिला सकते हैं.

मां तुम छठ पूजा की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की माताओं को मैं कहना चाहता हूं कि तुम छठ पूजा की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है. इस दौरान उन्होंने कोरोना लॉकडाउन के दौरान मुफ्त अनाज की सुविधा छठ पूजा तक देने का जिक्र किया. साथ ही एक वीडियो की भी चर्चा की कि बिहार की पीएम मोदी को लेकर क्या सोचती हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

यूपी में डबल-डबल युवारज का जो हुआ, वही बिहार में भी होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा की रैली में भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की. उन्होंने बिना नाम लिए जमकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. कहा कि एक युवराज जंगलराज के युवराज से मिल गया. उन्होंने कहा कि जो हाल यूपी में डबल-डबल युवराज का हुआ, वहीं बिहार में होगा और खासकर जंगलराज के युवराज का.

PM modi Rally in Chapra: पीएम मोदी की छपरा में रैली LIVE

छपरा रैली में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले- मुझे गालियां देनी है तो दो लेकिन बिहार की जनता का कुछ मत बिगाड़ो

Rahul gandhi rally in bihar: राहुल की बिहार में दो सभाएं

राहुल गांधी तीन और चार नवम्बर को फिर बिहार आ रहे हैं. दोनों दिन वह दो-दो चुनावी सभाएं करेंगे. वो इस बार भी मतदान के दिन बिहार आ रहे हैं. पीएम मोदी भी उस दिन बिहार में रहेंगे. कांग्रेस पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार राहुल की 3 नंवबर को किशनगंज और कटिहार में सभा होगी. उसी दिन दूसरे चरण की वोटिंग है. दूसरे दिन चार नंवबर को भी वह बिहार आएंगे. उस दिन अररिया और बिहारीगंज में उनकी चुनावी सभाएं होंगी.

PM modi rally in bihar: पीएम मोदी आज आ रहे हैं बिहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार की चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. रविवार को वे छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में चुनावी सभाओं में शामिल होंगे. दूसरे और तीसरे चरण में उनकी कुल छह सभाएं होंगी. तीन नवंबर को तीसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों में फारबिसगंज और सहरसा में चुनावी सभाओं को वे संबोधित करेंगे.

यह महज चुनाव नहीं, बल्कि बेरोजगारी हटाओ आंदोलन भी : तेजस्वी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि बिहार चुनाव जनता बनाम नीतीश सरकार का है और जनता कमाई, दवाई, पढ़ाई, सिंचाई, सुनवाई और कारवाई का इतंजाम करने वाली गरीब हितैषी सरकार चाहती है. गोपालगंज और सुगौली में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘यह महज चुनाव नहीं बल्कि बेरोजगारी हटाओ आंदोलन भी है.

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि NDA की सरकारों ने जो कहा है उसे करके दिखाया है. अनुछेद 370 को हमने समाप्त कर दिया. अब अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर भी बन रहा है

पीएम मोदी की कल होगी चार रैलियां 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार की चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. रविवार को वे छपरा, समस्तीपुर,मोतिहारी और बगहा में चुनावी सभाओं में शामिल होंगे. दूसरे और तीसरे चरण में उनकी कुल छह सभाएं होंगी.

BJP अध्यक्ष का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा - गांधी परिवार पर आज पापू भी शर्मिंदा होंगे

मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करते हुए जनअधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव का मंच गिरा

BJP अध्यक्ष का महागठबंधन पर बड़ा हमला

मुंगेर हिंसा मामले में 5 पर FIR

मुंगेर डीआईजी मनु महाराज ने शनिवार को बताया कि 29 अक्टूबर को आगजनी और तोड़फोड़ के संबंध में 5 एफआईआर दर्ज की गईं हैं. कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है.

मुंगेर हिंसा पर कांग्रेस का बड़ा बयान

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मुंगेर की घटना पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कानून व्यवस्था मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नीचे पुलिस प्रशासन और सामान्य प्रशासन काम करता है. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, एसपी और डीएम पर कार्रवाई की जाए.

मुंगेर हिंसा मामले में आया नया मोड़

मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि 29 अक्टूबर को आगजनी और तोड़फोड़ के संबंध में 5 एफआईआर दर्ज की गई है. कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है. सीसीटीवी और कैमरा फुटेज के आधार पर जांच चल रही है. तोड़फोड़ किए गए वाहनों और संपत्ति के मूल्य का मूल्यांकन किया गया है. हम नागरिकों से शांति बनाए रखने का अनुरोध करते है.

शिवसेना ने किया सपोर्ट

शिवसेना ने तेजस्वी यादव का सपोर्ट किया है. पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'बिना किसी सहारे के एक युवक, जिसके परिवार के सदस्य जेल में हैं और सीबीआई और आईटी विभाग उसके पीछे है. बिहार के एक राज्य में सभी को चुनौती दे रहा है. अगर तेजस्वी यादव कल बिहार के सीएम बन गए तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा.'

मंजू वर्मा की सीट पर ये है समीकरण

बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार मुख्य रूप से त्रिकोणीय मुकाबला होगा. लगातार दो बार विधायक और पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा जदयू के टिकट पर हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं.

कांग्रेस ने की अपील

जनता से सरकार बनाने का मौका देने की अपील करते हुए अपनी योजनाओं से भी अवगत कराया. सुरजेवाला ने बिहार सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दिये शपथपत्र व हेल्थ इंडेक्स के सिलसिलेवार आंकड़े पेश करते हुए कहा कि नीतीश कुमार-सुशील मोदी सरकार ने बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं को आइसीयू में पहुंचा दिया है. Bihar Election & बिहार चुनाव 2020 से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

प्रशासन अलर्ट

तेज प्रताप की सुरक्षा पर प्रशासन जल्द ही कोई फैसला कर सकती है. कल हसनपुर में रैली के दौरान तेज प्रताप ने अपने ऊपर हमला करने का आरोप लगाया.

रविशंकर प्रसाद ने पटेल को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला बोला है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'मेरा कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन से एक सवाल है, सरदार पटेल 1950 में मरे और उनको भारत रत्न 1991 में मिला, क्यों? बहुत लोगों को भारत रत्न मिला, वो कौन सी ताकतें थीं जो सरदार पटेल को भारत रत्न मिलने से रोक रही थीं?'

अजय आलोक ने उठाया सवाल

जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने तेजस्वी पर सवाल उठाया है. अजय आलोक ने ट्वीट कर लिखा, 'भाई खुद पढ़े लिखे नहीं हो ये अब सारा बिहार जानता हैं लेकिन अपना chi chi चलाने वाला तो ढंग का रख लो , Iron man को “ IRAN Man लिख दिया , सरदार साहब को हिंदुस्तान में रहने दो , नेतागीरी मिल सकती हैं विरासत में अक्ल का क्या होगा ?'

निरहुआ बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव में प्रचार करेंगे

बिहार के चुनावी घमासान में लंबे वक्त के बाद भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की एंट्री हो गई है. निरहुआ बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव में प्रचार करेंगे

फ्री कोरोना वैक्सीन आचार सहिंता का उल्लंघन नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में फ्री कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) वादे पर बीजेपी (BJP) को चुनाव आयोग से राहत मिली है. चुनाव आयोग ने इस मामले में बीजेपी को राहत देते हुए इसे आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन नहीं माना है. आयोग ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन का वादा करना आचार सहिंता का उल्लंघन नहीं है.

चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया

राजद सांसद मनोज झा के पत्र पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने तेजस्वी कि सुरक्षा को लेकर सभी जिलों के डीएम-एसपी को दिशा निर्देश दिया है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि राष्ट्रीय जनता दल ने अपने नेता तेजस्वी की सुरक्षा को लेकर चिंता प्रकट की थी.

Bihar Chunav 2020 : BJP का 'फ्री कोरोना वैक्सीन' का वादा आचार संहिता का उल्लंघन, क्या कहता है आयोग?

राजनाथ ने बोला हमला

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकारों के समय नेताओं की कथनी व करनी में अंतर ने लोगों में विश्वसनीयता का संकट पैदा कर देश के विकास को बहुत नुकसान पहुंचाया है, वरना आज से 25 वर्ष पूर्व ही देश विकसित हो गया होता. जब से मोदी सरकार आयी है, तब से हमने जो भी कहा है, उसे पूरा किया है. चाहे राम मंदिर निर्माण का मुद्दा हो, धारा 370 को हटाने की बात हो या नागरिकता संशोधन कानून हो, जिसे चुटकी बजाते ही पूरा कर लिया गया.

चंद्रशेखर रावण की रैली

भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण आज बिहार चुनाव में दूसरे चरण से पहले एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

लेफ्ट से 14 सीटों पर भाजपा और जदयू का सीधा टकराव

बिहार विस चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार-प्रसार चरम पर है. इस चरण में वाम दलों के 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें भाकपा-माले के छह, भाकपा के चार व माकपा चार सीटों पर चुनाव मैदान में है. वाम दल के इन उम्मीदवारों का सीधी टक्कर भाजपा (Bjp Candidate) के सात उम्मीदवारों व जदयू के सात उम्मीदवारों से है.

निरहुआ की एंट्री

बेतिया के मझौलिया में आज भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं चनपटिया में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रैली में हिस्सा लेंगे.

पुष्पम प्रिया ने किया ट्वीट

प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया ने ट्वीट किया है. पुष्पम प्रिया ने ट्वीट कर लिखा, 'पटना के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी कभी दुनियाँ भर में प्रसिद्ध थे. नौजवानों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन, रिसर्च, इंटरनेशनल फ़ेलोशिप, फॉरेन स्टडी स्कॉलरशिप कौन देगा? मैं? नहीं, प्रोग्रेस का आपका वोट! इस बार वोट देना है, पटना के क्लास को फिर वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए!'

58 साल बाद यहां कांग्रेस की होगी वापसी

राजगीर विधानसभा (अजा) में धुआंधार चुनाव प्रचार किया जा रहा है. यहां से 22 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं. यहां चुनाव परिणाम इस बार फिर नयी इबारत लिखेगा. अगर कांग्रेस की जीत होती है, तो 58 साल बाद इस विधानसभा क्षेत्र में दोबारा उसका खाता खुलेगा. परंतु जदयू की जीत होती है, तो इस सीट पर उसकी वापसी के साथ पकड़ भी मजबूत होगी.

तेज प्रताप पर हमला !

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन पर हमला किया गया. हमले में उनका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से वह बाल-बाल बच गये. सुरक्षाकर्मियों ने हमला करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ लिया है. डीएसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है.

मांझी ने उठाया शराबबंदी कानून पर सवाल

बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून पर हम नेता और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने विवादित बयान दिया है. मांझी ने कहा है कि शराबबंदी कानून से बिहार में सिर्फ गरीबों को परेशान किया गया. इस कानून से किसी भी माफिया पर कार्रवाई नहीं होती है.

फुलवारीशरीफ में ये है गणित

विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण खत्म होने के बाद सभी पार्टियां दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गयी हैं . पटना जिले के विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हलचल तेज हो गयी है. इस सीट पर जदयू के टिकट पर अरुण मांझी व महागठबंधन समर्थित माले प्रत्याशी गोपाल रविदास में सीधी टक्कर है.

हूंटिग से गृह विभाग खफा

सीएम नीतीश की रैली में लगातार हो रहे हूंटिग से गृह विभाग खफा है. मुख्यालय ने डीएम और एसपी से नाराजगी जाहिर करते हुए इस संबध में पत्र लिखा है.

यहां होगी पीएम की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की तैयारी जोरशोर से जारी है. आगामी एक नवंबर को बगहा-1 प्रखंड के बहुअरवा (चौतरवा) स्थित हरिनगर चीनी मिल के कृषि फार्म में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा होने वाली है.

दो बागी चुनौती

मधुबनी (Madhubani news) में चुनाव मैदान में 12 प्रत्याशी हैं. इस सीट पर एनडीए व महागठबंधन के बीच मुकाबले की तस्वीर उभर रही है, लेकिन भाजपा से निकले दो बागी परेशानी बन कर उभरे हैं. 2015 के चुनाव में राजद के समीर कुमार महासेठ ने भाजपा के रामदेव महतो को 7303 मतों से हराया था. इस बार के चुनाव में राजद ने समीर कुमार महासेठ को ही उतारा है, जबकि एनडीए में यह सीट वीआइपी के पास है.

जदयू को आधी आबादी पर भरोसा

खगड़िया जिले की चार विधानसभा सीट पर जदयू (JDU News) ने आधी आबादी (महिला) को आधी हिस्सेदारी दी है. मतलब चारों विधानसभा सीट (Assembly Seat) पर चुनाव लड़ रही जनता दल यू ने दो सीट महिलाओं को देकर नयी राजनीति की शुरुआत की है. खगड़िया विधानसभा सीट पर निवर्तमान विधायक पूनम देवी यादव पर भरोसा जताते हुए जदयू ने एक बार फिर मैदान में उतारा है.

23 विधानसभा क्षेत्रों में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं

विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण तीन नवंबर को संपन्न होगा. इस चरण में 17 जिलाें के 94 विधानसभा क्षेत्र है़. चुनाव आयोग (ECI) इन जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी पूरी कर चुका है. अपनी जीत सुनिश्चित करने को कुल 1463 उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. महिला उम्मीदवारों की बात करें, तो 94 सीटों पर उनकी संख्या मात्र 146 है. 23 विधानसभा क्षेत्रों में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है.

AIIMS निदेशक ने चेताया

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बीच एम्स दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने चेताया है. गुलेरिया ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है. ऐसे में बिना जरूरी के घर से न निकले. रणदीप गुलेरिया का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान करीब

बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान करीब आ गया है, जिसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर एनडीए (बीजेपी+जदयू+हम+वीआईपी) जहां पीएम नरेंद्र मोदी के भरोसे सियासी समर की वैतरणी पार करने में लगी है, वहीं महागठबंधन में तेजस्वी यादव मोर्चा संभाले हुए हैं. तेजस्वी यादव पिछले दो दिन में 30 से अधिक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं.

Posted by : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें