Bihar Weather: पटना. बिहार में शुक्रवार का मौसम धूप-छांव वाला रहेगा. बिहार के कई जिलों में शुक्रवार और शनिवार को बारिश होने की उम्मीद है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में अगले तीन दिनों तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं. खासतौर पर 23 और 24 को राज्य के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है. इससे बिहार के लोगों को ऊमस भरी गर्मी राहत मिलने की संभावना है. आइएमडी, पटना के निदेशक सुनील थूल ने कहा कि बिहार में अगले 72 घंटे अच्छी बारिश के संकेत हैं. इसके लिए मौसमी दशाएं तेजी से अनुकूल हो रही हैं. इससे बिहार के लोगों की बारिश की जरूरतें पूरी हो सकेंगी.
बिहार के इन पांच जिलों में येलो अलर्ट
बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश के साथ तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को कैमूर, बक्सर, औरंगाबाद, रोहतास और गया के कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान तेज आंधी चल सकती है. बिहार की राजधानी पटना समेत आसपास के कुछ जिलों में भी बादल छाए रहेंगे. यहां पर भी बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक बिहार के कई जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.
बिहार में कुल 526 मिलीमीटर बारिश दर्ज
दरअसल बंगलादेश और पूर्वोत्तर बिहार के ऊपर बने कम दबाव के चलते पूर्वी भारत में एक सिस्टम सक्रिय हुआ है. इससे एक बार मॉनसून के सक्रिय होने आसार प्रबल हो गये हैं. वर्तमान में बिहार में कुल 526 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. यह बारिश सामान्य से 24 प्रतिशत कम रही है. मौसम के जानकारों के अनुसार बिहार ही नहीं, लगभग समूचे पूर्वी भारत में इस मॉनसूनी सीजन में अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है.
Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत
बारिश का योगदान कम
मॉनसून सिस्टम को यहां ताकत नहीं मिल सकी है. यहां अभी जो भी बारिश हुई है, व्यापक तौर पर बारिश साइक्लोनिक सर्कुलेशन और कम दबाव के क्षेत्र जैसी दूसरी मौसमी दशाओं से हुई है. इसमें मॉनसून की ट्रफ लाइन से होने वाली बारिश का योगदान कम रहा है. फिलहाल देश के पूर्वी हिस्से में कम दबाव का केंद्र बनने बिहार में एक बार फिर अच्छी बारिश के आसार बने हैं.