14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में आफत बनकर बरसेगा बादल, इन 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी…

Bihar Weather: नेपाल में भारी बारिश हो रही है जिसका असर बिहार के 12 जिलों पर पड़ा है. इन जिलों के लगभग 1 लाख 41 हजार से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. आज मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Bihar Weather: नेपाल में भारी बारिश हो रही है जिसका असर बिहार के 12 जिलों पर पड़ा है. इन जिलों के लगभग 1 लाख 41 हजार से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इतना ही नहीं हालात और गंभीर हो सकते हैं, क्योंकि नेपाल से आने वाला पानी मैदानी इलाकों में तेजी से फैल रहा है.

बता दें कि शनिवार को सुबह से रात 12 बजे तक कोसी बराज से 6.17 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. यह 56 सालों में दूसरी बार सबसे अधिक है. इस हालात को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने 72 घंटे मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. वहीं शनिवार को आकाशीय बिजली से बिहार के अलग-अलग जिलों में 4 लोगों की मौत हो गई है.

प्रदेश के 15 जिलों में होगी भारी बारिश

आज मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम बिहार से गुजर रही ट्रफ लाइन के कारण नेपाल की तलहटी और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है. वहीं, नेपाल में हो रही बारिश से बिहार में बाढ़ का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. नेपाल सरकार के निर्देश पर कोसी बराज के सभी 56 फाटक खोले दिए गए हैं. जिससे सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

Also Read: नेपाल में बारिश की तबाही से कोसी-सीमांचल के बिगड़े हालात, कई जिलों में अलर्ट जारी

इन जिला के लोगों को प्रशासन ने किया सतर्क

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिविर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पटना सहित इन शहरों में हुई झमाझम बारिश

शनिवार को राजधानी पटना सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों में बारिश हुई. इस कारण राज्य में औसतन 29.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. बता दें कि पश्चिमी चंपारण में 163.9, पूर्वी चंपारण में 126.3, गोपालगंज में 91.7, किशनगंज में 79.8, सुपौल में 54.9, सीवान में 53.3 मिमी वर्षा हुई.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें