Bihar Weather: पटना. बिहार में कड़ाके की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो गई है. हवा में ठंडापन भी कम हुई है. तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में रात के तापमान में 2 – 3°C की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. तत्पश्चात अगले 2 दिनों में कोई विशेष परिवर्तन की पूर्वानुमान नहीं है. बिहार में 17 दिसंबर को यह 30.5°C दर्ज किया गया. तीन दिनों के अंदर बिहार के तापमान में 5°C तक की बढ़ोतरी देखी गई. यही हाल, रात के तापमान का भी है. 17 दिसंबर को यह 6.5°C दर्ज किया गया.
जेट स्ट्रीम के आज बिहार पहुंचने की संभावना
वैज्ञानिक एसके पटेल की मानें तो समुद्र तल से 12.6 किमी एक जेट स्ट्रीम बना हुआ है जो ऊपर 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भारत के उत्तर पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है. इसके 18 दिसंबर के आस पास बिहार पहुंचने की संभावना है. इससे आने वाले दिनों में मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता हैं, लेकिन फिलहाल तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. बहरहाल, बिहार में कुहासे का दौर जारी है. कई जिलों में कुहासे में लिपटी सुबह हुई है. घने कुहासे के कारण लोगों को ठंडी से राहत मिलने की उम्मीद है.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 18 दिसंबर के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया है. बिहार के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 08-14°C के बीच रहने की संभावना है. इसके साथ ही सुबह के समय पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, बक्सर, पटना, शेखपुरा, नालन्दा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, खगड़िया, बेगुसराय, समस्तीपुर, मधेपुरा, जमुई, भागलपुर और कटिहार जिलों के भागों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. दिन में धूप खिलने से कुहासे का असर कम हो जाएगा.
Also Read: Kal Ka Mausam : बिहार में बेदम हो रहा ठंड, बुधवार को भागलपुर, मुंगेर समेत 5 जिलों में कोहरे का अलर्ट