14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Forecast, Flood Updates: आपदा प्रबंधन विभाग का दावा, बिहार में अब सुधर रहे बाढ़ के हालात

Bihar Weather Forecast, Flood Live Updates: बिहार में कोरोना संक्रमण के साथ ही बाढ़ ने आम लोगों के जीवन को मुसिबत में डाल रखा है. सूबे के कई जिले भीषण तरीके से प्रभावित हां चुके हैं.वहीं सोमवार को पूरे प्रदेश में सामान्य से भारी बारिश के आसार हैं. खास तौर पर उत्तरी बिहार के अधिकतर इलाकों और दक्षिणी बिहार के कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है. मध्य बिहार में भी एक दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आइएमडी पटना के मुताबिक ऐसी स्थिति अगले 48 घंटे तक भी बनी रह सकती है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में मॉनसून को फिर सक्रिय करने के पीछे देश के पूर्वी हिस्से में बन रहे निम्न और कम दबाव के केंद्र काम कर रहे हैं. वर्तमान में मॉनसून की अक्षीय रेखा डायमंड हार्बर से झारखंड तक आ रही है. असम और बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का केंद्र सक्रिय हो गया है. इसकी वजह से बारिश और ठनका गिरने की आशंका है.

लाइव अपडेट

आपदा प्रबंधन विभाग का दावा, बिहार में अब सुधर रहे बाढ़ के हालात

पटना : बिहार में बाढ़ को लेकर हालात अब सुधर रहे हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि बाढ़ को लेकर हालात में सुधार हो रहा है. छह राहत शिविरों में कुल 5,186 लोग ठहराये गये हैं. 198 कम्युनिटी किचेन चलाये जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 1,60,661 लोग भोजन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब तक बाढ़ प्रभावित 10 लाख 21 हजार 705 परिवारों के बैंक खाते में प्रति परिवार छह हजार रुपये की दर से कुल 613.02 करोड़ जीआर की राशि भेजी गयी है.

कमला बलान नदी का जलस्तर

कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर वीयर के डाउनस्ट्रीम एवं झंझारपुर रेल पुल के पास खतरे के निशान से नीचे है. गौरतलब है कि नदियों के बढ़े जल स्तर से बिहार के 16 जिलों के कुल 130 प्रखंडों की 1333 पंचायतें प्रभावित हुई है. खगड़िया में एक और समस्तीपुर में पांच राहत शिविर चलाये जा रहे हैं. इन सभी छह राहत शिविरों में कुल 5186 लोग आवासित हैं. 219 कम्युनिटी किचेन चलाये जा रहे हैं. जिनमें प्रतिदिन 178551 लोग भोजन कर रहे हैं. सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव का कार्य कर रही हैं.

डोंक नदी से हो रहे कटाव को रोकने के लिए कार्य किये जाने की मांग

कटिहार: महानंदा एवं डोंक नदी के जलस्तर में लगातार हुए वृद्धि से कई जगहों पर तेजी कटाव हो रहा है़ डोंक नदी में बढ़े पानी के कारण बेलवा पंचायत के टेंगरमारी गांव में कई जगह खेतीहर जमीन का कटाव हो गया है, जिससे किसानों में मायूसी व्याप्त है़ किसानों की खेतिहर जमीन के हुए कटाव से किसान काफी परेशान है़ं बेलवा टेंगरमारी पुल के नजदीक भी कटाव बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान और चिंतित है़ ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल बारिश बंद होने से कटाव रूका हुआ है लेकिन इसी बीच कटावनिरोधी कार्य नहीं किये गये तो फिर से बारिश होने पर तेजी से कटाव होना आरंभ हो जाएगा़ इसलिए ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि फिलहाल इस कटे हुए स्थल को मिट्टी या बालू से भरा जाए, नहीं तो गांव पर कटाव का खतरा बढ़ जाएगा़ सोमवार को कटाव हुए जगह का निरीक्षण करने राजस्व कर्मचारी तारिक अनवर पहुंचे़ निरीक्षण के दौरान बेलवा मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद जमील, बेलवा जदयू पंचायत अध्यक्ष मोफीज आलम, निहाल रजा, मसूद आलम, वसी आलम, तनवीर आलम, नाजिर आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे़

बिहार में गंगा नदी का जलस्तर 

गंगा नदी का जलस्तर गांधी घाट, हाथीदह एवं कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर है, जबकि मुंगेर एवं भागलपुर में जलस्तर स्थिर है. कोसी नदी का जलस्तर बलतारा अवस्थित गेज स्थल के पास 35.24 मीटर दर्ज किया गया. जो खतरे के निशान 33.85 मीटर से 1.39 मीटर ऊपर है. सोन नदी में रविवार को 61229 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति घटने की है. बागमती नदी का जलस्तर कटौझा, बेनीबाद एवं हायाघाट गेज स्थलों पर खतरे के निशान से ऊपर है.

लगातार बढ़ रहा है गंडक नदी का जल स्तर

राज्य में विभिन्न नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. जल संसाधन के सचिव संजीव हंस ने बताया कि गंडक नदी में रविवार के 12 बजे दिन में 131500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

लगातार बढ़ रहा राज्य में विभिन्न नदियों का जल स्तर

राज्य में विभिन्न नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा, कोसी, गंडक से लेकर अन्य नदियों में पानी छोड़े जाने से लगातार जल स्तर पर में वृद्धि हो रही है. रविवार को सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से विज्ञप्ति जारी कर कोरोना, बाढ़ की स्थिति व इस दौरान राज्य सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी. सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना की जांच में तेजी से वृद्धि हो रही है. अब प्रतिदिन एक लाख से अधिक कोरोना की टेस्टिंग हो रही है.

दक्षिण-पश्चिम मानसून एक बार फिर राज्य में सक्रिय

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून एक बार फिर राज्य में सक्रिय हो गया है.जिससे पूरे राज्‍य में झमाझम बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब धीरे-धीरे देश के मैदानी भाग की ओर आगे बढ़ रहा है. इससे एक-दो दिनों तक राज्य में बारिश हो सकती है.

गंगा में डूबे युवक का तीन दिनों बाद मिला शव

बेगूसराय: मटिहानी थाना क्षेत्र के चकौर गंगा घाट में तीन दिन पूर्व गंगा स्नान करने के क्रम में लाखो ओपी थाना क्षेत्र शाहपुर पंचायत के मस्तीपुर फतेहपुर निवासी रामदेव साह की डूबने से मौत हो गयी थी. तीन दिनों के बाद शव मथार गंगा घाट पर मिला. शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मस्तीपुर फतेहपुर निवासी रामदेव साह की लाश खोजने में एसडीआरएफ की टीम ने लगातार अपना प्रयास जारी रखी. वहीं शव मिलने की सूचना मिलते ही मटिहानी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

राज्‍य में मानसून सक्रिय

राज्‍य में मानसून सक्रिय होने के कारण रविवार को राजधानी सहित कई स्‍थानों पर झमाझाम बारिश हुई है. बिहार में रविवार को पटना सहित कई जिलों में बारिश होने के बाद मौसम ने करवट बदल ली है.

गोपालगंज में निःशुल्क मेडिकल कैंप

बरौली. प्रखंड के नेउरी और सरेया नरेन्द्र गांवों के बाढ़पीड़ितों के लिए सारण नहर स्थित सरेया नरेन्द्र पुल के पास निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया. यहां लखीचंद मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल सीवान के डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की तथा इलाज भी किया. बाढ़पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉ अभिषेक कुमार यादव ने बताया कि बाढ़ का पानी जब हटने लगता है, तो कई तरह की बीमारियां शुरू होती हैं और यह कभी-कभी महामारी का रूप भी ले लेती हैं. इसके लिए पानी हटने के साथ ही बाढ़पीड़ितों को बीमारियों के प्रति सावधान रहने की जरूरत है. कैंप में 356 बाढ़पीड़ितों का इलाज किया गया. मौके पर मिथिलेश यादव, रवि कुमार मुन्ना सहित सैकड़ों ग्रामीण थे.

राज्य में विभिन्न नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है

राज्य में विभिन्न नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा, कोसी, गंडक से लेकर अन्य नदियों में पानी छोड़े जाने से लगातार जल स्तर पर में वृद्धि हो रही है. रविवार को सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से विज्ञप्ति जारी कर कोरोना, बाढ़ की स्थिति व इस दौरान राज्य सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी. सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना की जांच में तेजी से वृद्धि हो रही है. अब प्रतिदिन एक लाख से अधिक कोरोना की टेस्टिंग हो रही है.

कई इलाकों में हुई बारिश

पटना सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश बक्सर, कटिहार, नालंदा और मुंगेर में दर्ज हुई है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान गया और भागलपुर में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले करीब दस दिन से प्रदेश में कहीं भी उल्लेखनीय बारिश दर्ज नहीं की गयी है. इस वजह से प्रदेश में अब तक सामान्य से अधिक बारिश का आंकड़ा धीरे-धीरे कम होता जा रहा है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें