20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी से छात्राएं हो रही बेहोश, मोतिहारी के बाद अब इस शहर से सामने आयी खबर

भीषण गर्मी के कारण मोतिहारी के बाद अब मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित दो स्कूलों में दो छात्राएं बेहोश होकर गिर गयीं. इससे दोनों स्कूलों में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.

भीषण गर्मी से मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित दो स्कूलों में दो छात्राएं बेहोश होकर गिर गयीं. इससे दोनों स्कूलों में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. शहर स्थित शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय की 10वीं की छात्रा गुड़िया कुमारी प्रार्थना के समय अचानक बेहोश हो गयी. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने कहा है कि छात्रा को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

 दूसरी ओर डॉ. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय की छात्रा प्रार्थना के समय अचानक बेहोश हो गयी. उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.  छात्रा की पहचान ओमसती कुमारी के रूप में हुई है. स्कूल के प्रधानाध्यापक अमीम अख्तर ने कहा कि सदर अस्पताल में इलाज के बाद छात्रा होश में आ गयी. होश में आने के बाद उसे घर भेज दिया गया.

बेतहाशा गर्मी से छात्रा की तबीयत बिगड़ी

मोतिहारी में लगातार बढ़ रही बेतहाशा गर्मी व उमस के चलते  विद्यालयों में बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है. इसके चलते विद्यालयों में बच्चों को राहत के लिए व्यवस्था के साथ अधिक गर्मी होने तक विद्यालय बंद करने मांग उठने लगी है.  सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सलहा में वर्ग तीन की छात्रा अनु कुमारी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उसे उल्टी होने लगी. इसकी खबर लगते ही विद्यालय में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया था.

सूचना पर पहुंचे प्रधानाध्यापक मिंटू मिश्र उसे अरेराज रेफरल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों के गहन इलाज से छात्रा स्वस्थ हो गयी. छात्रा सलहा गांव के भनू सहनी की पुत्री अनु कुमारी है. सोमवार को 11.30 बजे वर्ग कक्ष में हिंदी की पढ़ाई हो रही थी. इसी दौरान अचानक छात्रा को उल्टी होने लगी. छात्रा की तबीयत बिगड़ने व शरीर ठंडा पड़ते देख प्रधानाध्यापक तुरंत अस्पताल ले गए, वहां इलाज के बाद छात्रा पूरी तरह स्वस्थ हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें