Bihar Weather: बिहार के लोगों को दिसंबर महीने में जोरदार ठंड का सामना करना पड़ सकता है.मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बताया कि प्रदेश में 28 नवंबर से तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगेगी. बिहार में अभी से ही सुबह और रात के वक्त कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. इस दौरान ठिठुरन भी बढ़ गई है. दिन में 11 बजे के आसपास धूप आने से ठंड का असर नहीं दिखता है लेकिन शाम होते-होते कोहरा और ठंड का असर दिखने लगता है.
पछुआ हवा के कारण मौसम में बदलाव
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक पछुआ हवा के कारण पटना सहित राज्य के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. साथ ही बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने बताया था कि बिहार के उत्तर पूर्व के जिलों में 30 नवंबर या एक दिसंबर को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. इनमें पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, अररिया और भागलपुर शामिल है. इसका असर पूरे बिहार में दिखेगा.
अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में बिहार में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल जायेगा. दिसंबर महीने की 5 तारीख तक हर रोज तापमान लुढ़केगा. ठंड का सबसे ज्यादा असर मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, पूर्णिया और भागलपुर जिले में दिख सकता है.
इसे भी पढ़ें: ‘सुधरो या सुधारेंगे’, जमीन सर्वे में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भड़के दिलीप जायसवाल