17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में दिवाली से पहले शुरू होगा बारिश का दौर, 23 अक्टूबर के बाद बदलेगा मौसम का मिजाज

Bihar Weather: बिहार में दिवाली से पहले मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पटना मौसम विभाग के मुताबिक 23 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने की आशंका है. इसका असर बिहार के कुछ जिलों में देखने को मिलेगा.

Bihar Weather: बिहार के फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है. पटना मौसम विभाग ने अपने अपडेट में बताया कि आने वाले दिनों में बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है जिस वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा. अभी से ही सुबह और शाम बिहार के कई जिलों में कुहासा देखा जा रहा है. लोग ने पंखा और एसी का उपयोग करना कम कर दिया है. ऐसे में 23 अक्टूबर के बाद तापमान में गिरावट आने के बाद लोगों को रजाई और कंबल की जरूरत पड़ेगी.

क्यों हो रहा है मौसम में बदलाव

पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिक एसके पटेल ने ताजे अपडेट में बताया कि फिलहाल बिहार में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं हो रहा है, लेकिन जल्द ही स्थिति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. उन्होंने 22 अक्टूबर के बाद से हवा की गति में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है, जिससे ठंड का एहसास बढ़ सकता है. एसके पटेल ने आगे बताया कि इसी दिन से राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, जो तापमान को नीचे लाने का कारण बनेगी. मौसम वैज्ञानिक का साफ़ कहना है कि बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

Patna Hawa
Bihar weather: बिहार में दिवाली से पहले शुरू होगा बारिश का दौर, 23 अक्टूबर के बाद बदलेगा मौसम का मिजाज 2

हवा की गति कितनी रहेगी

पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिक एसके पटेल के मुताबिक बंगाल के खाड़ी के दक्षिणी पूर्वी भाग और पश्चिमी मध्य भाग के आसपास समुद्र तल से 5.8 किमी उपर एक चक्रवातीय परिसंचरण बनी हुई है जिसका झुकाव साउथ-वेस्ट की ओर है. इस वजह से इसका प्रभाव पड़ोसी राज्य बिहार के मौसम पर भी पड़ेगा. 23 अक्टूबर को बारिश शुरू होते ही तापमान में कमी होते ही ठंड में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश जिलों में हवा की गति 15-20 KMPH से 40 किमी प्रति घंटे तक रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Tourism: गिरिहिंडा पहाड़, मटोखर दह झील और सामस विष्णुधाम को पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित

Bihar By Election: इमामगंज सीट से मांझी की बहू को चुनौती देंगे ये तीन उम्मीदवार, जानिए नाम और पार्टी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें