24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Alert: आज बिहार के कई जिलों में शीतलहर से बनेंगे कोल्ड-डे के हालात, ऑरेंज अलर्ट जारी

बिहार के गंगा के मैदानी इलाके में सोमवार को सीवियर कोल्ड वेव और यूपी से सटी कुछ एक जगहों पर कोल्ड डे की मौसमी दशा बनने की आशंका है. हालांकि, रविवार को पूरे प्रदेश में सूर्य निकला जरूर, लेकिन उसकी तपिश बर्फीली हवाओं के सर्द प्रभाव को रोकने में असफल रही. 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही शीतलहर से प्रदेश में कंपकंपी महसूस की गयी.

बिहार के गंगा के मैदानी इलाके में सोमवार को सीवियर कोल्ड वेव और यूपी से सटी कुछ एक जगहों पर कोल्ड डे की मौसमी दशा बनने की आशंका है. हालांकि, रविवार को पूरे प्रदेश में सूर्य निकला जरूर, लेकिन उसकी तपिश बर्फीली हवाओं के सर्द प्रभाव को रोकने में असफल रही. 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही शीतलहर से प्रदेश में कंपकंपी महसूस की गयी.

23 दिसंबर तक का मौसम

पूरे प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान लगातार सामान्य से कम बना हुआ है. ऐसी स्थिति 23 दिसंबर तक बनी रहेगी. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि इस साल सर्दी पिछले कुछ सालों की तुलना में लंबे समय तक पड़ेगी.

पूरा प्रदेश बर्फीली हवा के आगोश में

आइएमडी के मुताबिक पिछले दिनों की तुलना में पुरवैया हवा के शुरू होने से ठंड में कुछ कमी जरूर आयी. यह राहत भी केवल रात के तापमान में देखी गयी है. फिलहाल पूरा प्रदेश कनकनी पैदा करने वाली बर्फीली हवा के आगोश में बना हुआ है. शीतलहर का जनजीवन पर असर साफ देखा जा रहा है. देर सुबह दुकानें खुल रही हैं. रात नौ बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है.

मौसम विभाग की सलाह

स्वास्थ्य पर शीतलहर के घातक प्रभाव को देखते हुए मौसम विभाग ने रविवार को बाकायदा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन सी सहित पोष्टिक तरल पदार्थ लेने की सलाह दी है. इस तरह शीतलहर के चलते अधिकतर भागों में ठंड का प्रकोप बरकरार है.

ठंड से प्रभावित विशेष जिलों में तापमान

शहर -अधिकतम सामान्य से कम -न्यूनतम सामान्य से कम

पटना 20.4 -4 7.8 -2.5

भागलपुर 20.6 -5.3 8.83 -1.8

पूर्णिया 19.6 -6.1 9.9 -1.1

गया 21 -3.4 4.3 -5.1

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें