Bihar Weather मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान बिहार के न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि होने का पुर्वानुमान है. वहीं, रविवार और सोमवार को न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. रविवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण , गोपालगंज में एक या दो स्थानों में हल्की वर्षा की संभावना है. वहीं, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में भी एक या दो स्थानों में हल्की वर्षा की संभावना है.मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के पश्चिम एवं उत्तर मध्य भागों के अधिकांश जिलों में रविवार की सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
वहीं बिहार के शेष भागों के अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के से माध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. सोमवार को बिहार के पश्चिम भाग के अधिकांश जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है,जबकि शेष भागों के अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से आमलोगों को रात में भी ठंड से अब राहत मिलेगी.
रात में सबसे ठंडा रहा डेहरी
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों के भीतर डेहरी का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, गया 7.9, पटना 10.1, भागलपुर 9.9, पूर्णिया 10.2, छपरा 8.9, मधुबनी 9.4, मोतिहारी 7.3, शेखपुरा 6.2, गोपालगंज 7.7, जमुई 6.0, बक्सर 7.9, भोजपुर 9.6, वैशाली 7.3, औरंगाबाद 6.0, बांका 6.4, जीराइेइ 7.5, पूसा 7.5, अरवल 6.2, किशनगंज का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 24 घंटों में सबसे अधिक ठंड डेहरी में रहा.