Bihar Weather: पटना. बिहार के 26 जिलों में रविवार को बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र ने औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, भोजपुर, बक्सर और कैमूर में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर में भी बारिश होने की बात कही है. शनिवार को मानसून की फुहारों से पटना भींग गया. इसके साथ ही पूरे बिहार में मानसून एक्टिव हो गया है. इसकी वजह है कि ओडिशा, बिहार, यूपी के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का बनना. इसलिए 5 जुलाई तक पटना समेत पूरे बिहार में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश की संभावना है.
दिन भर आसमान में काले बादलों का डेरा रहा
बिहार में शनिवार की सुबह गरज चमक के साथ हो रही छिटपुट बारिश से जिले के तापमान में पिछले 12 घंटे में 3 डिग्री सेंटीग्रेड से ज्यादा की कमी देखी जा रही है हालांकि इस दौरान न्यूनतम तापमान बढ़ते हुए 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा पहुंचा.जिससे लोग रात में भी गर्मी से बेचैन दिखे.अगले 24 से 48 घंटे में दक्षिणी पश्चिमी मानसून पूरी तरह जिले में सक्रिय हो जाने का अनुमान है.जिसके बाद लोगों को बारिश के साथ-साथ तापमान में धीरे-धीरे तीन से चार डिग्री सेंटीग्रेड की कमी देखने को मिलेगी.
सीवान में तीन डिग्री गिरा तापमान
सीवान जिले में मॉनसून एक्टिव हो गया. मॉनसून एक्टिव होने की वजह से शनिवार की दोपहर जिले में हल्की बारिश हुई. जानकारी के मुताबिक मॉनसून सक्रिय होने से बारिश और तेज हो सकती है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने जिले में हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना भी जताई है. शनिवार की सुबह में हल्की बारिश के बाद दोपहर में हल्की बारिश होने से सुबह का मौसम सुहाना बना रहा. दिन भर आसमान में काले काले बादल उमड़ते रहे और इसके बावजूद लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिली. मौसम विभाग की माने तो आगामी पांच दिनों में जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों तक आसमान में बादल छये रहने के साथ हल्की भारी बारिश होने की संभावना है. इधर शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
नालंदा के आसमान में बादल छाने से मौसम हुआ सुहावना
बिहारशरीफ जिले में दो दिनों से मौसम में नरमी आयी है, लेकिन अब तक मानसून की पहली बारिश नहीं हुई है. शनिवार को प्रचंड गर्मी में कुछ कमी देखने को मिली. दोपहर के बाद से आसमान में बादल छाने लगा, लेकिन एकाएक हवा में तेजी आने से छाया बादल कुछ ही समय में आसमान से ओझल हो गया. धीरे-धीरे किसान बारिश के लिए व्याकुल होते जा रहे हैं. क्योंकि बहुत से किसान हिम्मत कर खेतों में जमापूंजी लगाकर निजी नलकूप से पटवन कर धान के बिचड़ा डाल दिया है, लेकिन बीते अवधि के साथ ऐसे किसानों का धैर्य जबाव देने लगा है. हालांकि मौसम विभाग के लगातार मानसून आने और धीरे-धीरे वातावरण में नरमी देखकर कर किसान खूद को दिलासा दे रहे हैं. फिलहाल तीन से पांच फीसदी भी धान के बिचड़ा खेतों में नहीं गिराये गये हैं. आषाढ़ माह भी धीरे-धीरे बीते देखकर किसान खरीफ फसल के प्रति चिंतिंत होने लगे हैं.
Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां
सासाराम में मौसम के बदलाव से लोगों को मिली राहत
रोहतास जिले के अकबरपुर प्रखंड अंतर्गत शनिवार को दोपहर में यका यक हुई हलकी बारिश से आमजन को बढ़ती उमस व गर्मी से राहत मिली है. कई दिनों से चिलचिलाती धूप के कारण व उमस से लोग परेशान थे. लोग धूप में निकलने से परहेज करने लगे थे. वहीं, मानसून के बदले रूख से दोपहर के बाद काले बादल छाये रहे और बहती हवा ने लोगों को शीतलता प्रदान की. मौसम के बदलाव होने के बाद किसानों ने बताया कि सब्जी, मूंग और धान के नर्सरी को काफी राहत मिली है.