Bihar weather: पटना. पटना और आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश और बादल छाये रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार मानसून की एक टर्फ लाइन जेसलमर, अजमेर, गुना, पूर्वी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से होकर बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. साथ ही अरब सागर से आ रही पछुआ हवा बंगाल की खाड़ी से होते हुए बिहार के तराई जिलों की ओर आ गयी है. जिसके कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा है. फिलहाल अगले 24 से 48 घंटों में उत्तर बिहार में हल्की से मध्यम बारिश और दक्षिण बिहार में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, मंगवार को शहर में हल्की बारिश हुई. जिसके कारण शहर के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सावन शुरू होते ही करवट बदला मॉनसून
पूर्णिया में सावन का महीना शुरू होने के साथ मॉनसून करवट बदलने लगा है. आसमान में बादलों की न केवल आवाजाही शुरू हुई है बल्कि बूंदाबांदी भी हुई है. हालांकि मौसम विभाग ने सावन के दूसरे हफ्ते में मानसून के फिर सक्रिय होने का पूर्वानुमान जारी किया है पर पहले हफ्ते से ही कई इलाकों में बारिश होने की संभावना बतायी जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो देर शाम या रात तक बारिश हो सकती है. समझा जाता है कि इससे गर्मी से काफी राहत मिलेगी. दरअसल, इस साल मानसून के आने के बावजूद सामान्य से काफी कम बारिश हुई. आलम यह रहा कि आषाढ़ के पूरे महीने में जेठ जैसी गर्मी पड़ती रही. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मॉनसून को सक्रिय करने वाले घटकों का निर्माण धीरे-धीरे हो रहा है. इस वजह से आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना बनती हुई दिखाई दे रही है.
Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा
उत्तर बिहार में मॉनसून अब भी कमजोर कमजोर
मुजफ्फरपुर में सुबह से शाम तक मौसम के कई रंग देखने को मिले. दोपहर के समय स्टेशन रोड में घने बादलों के साथ बूंदा-बांदी हो रही थी, तो उसी समय कलमबाग चौक पर तेज धूप से लोग जूझ रहे थे. कुल मिला कर दिन-भर यही स्थिति बनी रही, लेकिन बादलों के छाये रहने के बाद भी बारिश नहीं हुई. दोपहर के बाद उमस में वृद्धि हो गयी. दिन का तापमान 33 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर, मौसम विभाग की ओर से 28 जुलाई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसके तहत कमजोर मॉनसून के कारण कम वर्षा की स्थिति बनी हुई है. पूर्वानुमान की अवधि में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है. कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.