Bihar Weather: सितंबर में बिहार में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की आशंका है. इस तरह बिहार के लोगों को सितंबर में उमस भरी तपिश झेलनी पड़ सकती है. रविवार को आइएमडी पटना ने इस आशय का पूर्वानुमान जारी किया है. इधर, बिहार में अगस्त में केवल 260 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह सामान्य से चार प्रतिशत कम है. बारिश के दर्ज आंकड़ों के अनुसार बिहार में मानसून सत्र के पहले तीनों माह मसलन जून, जुलाई और अगस्त में बारिश सामान्य से कम रही है.
कहां कितनी बारिश हुई?
आइएमडी पटना की आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य में अभी तक कुल 583 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 25% कम है. चिंता में डालने वाली बात यह है कि पूरे राज्य के 38 में 33 जिलों में बारिश सामान्य से कम रही है. इनमें नौ जिले ऐसे हैं, जहां 40% या इससे कम बारिश दर्ज की गयी है. जैसे मधुबनी में 52%, सारण में 51% , वैशाली में 50%, दरभंगा में 49% ,सहरसा में 47%, समस्तीपुर में 45% , सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर में 44% और पूर्णिया में 40% सामान्य से कम बारिश दर्ज की गयी है. इस तरह उत्तरी बिहार में इस बार सबसे कम बारिश हुई है. दक्षिणी बिहार के जिलों मसलन अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा और शेखपुरा जिलों में बारिश सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है.
बिहार में अगले 24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान
आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे बिहार में सामान्य बारिश के आसार हैं. हालांकि पश्चिमी और पूर्वी चंपारण एवं सीतामढ़ी में भारी बारिश की आशंका है. जबकि समूचे उत्तर बिहार में कई स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इन सभी संभावित मौसमी घटनाओं के मद्देनजर उत्तरी बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
भागलपुर का मौसम पूर्वानुमान…
भागलपुर में रविवार को दिन भर काले बादल छाये रहे. इससे लोगों को ऊमस व गर्मी से राहत मिली. हालांकि किसानों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है. रविवार को भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा. चार सितंबर तक मानसून की सक्रियता में कमी रहने से जिले में केवल एक दो स्थानों पर ही हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस अवधि में औसतन 10-14 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दक्षिण पूर्वी हवा चलने की संभावना है.
उत्तर बिहार का मौसम कैसा रहेगा?
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग के मुताबिक 4 सितंबर तक उत्तर बिहार के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार है. इस अवधि में भारी बारिश की संभावना नहीं है. समस्तीपुर में मौसम का मिजाज रविवार को अचानक बदल गया. लोग कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान थे. रविवार को सुबह तकरीबन नौ बजे बूंदाबांदी शुरू हुई, उसके बाद घंटों रिमझिम बारिश होती रही. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आयी.