24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार के किन जिलों में आज और कल होगी भारी बारिश? जानिए अगले तीन दिनों का मौसम…

बिहार के किन जिलों में आज और कल बारिश की संभावना है और बिहार का मौसम अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा. जानिए पूरी जानकारी....

Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर एकबार फिर से शुरू हो चुका है और बिहार का मौसम अभी खुशनुमा बना हुआ है. शुक्रवार को कई जिलों में बारिश ने दस्तक दी तो गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है. मानसून की सक्रियता फिर से बनी है. वहीं नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है जिससे बाढ़ का संकट अब और अधिक गहरा गया है. इधर, मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि शनिवार और रविवार को मौसम का क्या मिजाज रहेगा. कई जिलों में बारिश की संभावना है.

अगले चार दिनों तक पटना में बारिश के आसार

राजधानी पटना में आने वाले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना बनी है. वहीं, शुक्रवार को पटना में 6 एमएम तक वर्षा दर्ज की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान अनुसार राजधानी में शुक्रवार से मॉनसून सक्रिय दिख रहा है. वहीं शुक्रवार को दिन में बादल छाये रहे. जिससे राजधानी में रुक-रुक कर बारिश होती रही. शहर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में भारी व मध्यम बारिश होने की जानकारी प्राप्त हुई. जून-जुलाई में राजधानी में 24 प्रतिशत तक कम वर्षा रिकॉड की गयी. वहीं अगस्त महीने में अबतक 23 प्रतिशत तक कम बारिश दर्ज की गयी.

मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी?

मौसम विज्ञान केंद्र पटना से जारी जानकारी के अनुसार, शनिवार को बक्सर, भोजपुर, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, गया, नवादा,औरंगाबाद, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, नालंदा, कैमूर, बांका, जमुई, जहानाबाद सीतामढ़ी और शिवहर में बारिश के आसार हैं. जबकि रविवार को पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. कई जिलों में वज्रपात को लेकर भी चेतावनी जारी है.

28 अगस्त तक उत्तर बिहार का मौसम

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 24 से 28 अगस्त 2024 तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में गरज वाले बादल बनने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. सारण, सिवान, पूर्वी तथा पश्चिमी चम्पारण के जिलों में अगले 48 घंटों में वर्षा की संभावना अन्य जिलों की अपेक्षा ज्यादा है. इसके बाद के पूर्वानुमानित अवधि में अच्छी वर्षा की संभावना नहीं है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 32-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 24-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में पूरवा हवा चलने का अनुमान है. औसतन 10 से 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

मुजफ्फरपुर का मौसम कैसा रहेगा?

काले घने बादलों और बूंदा-बांदी के बाद शुक्रवार को मुजफ्फरपुर का मौसम सुहाना हो गया. वहीं बीते 24 घंटे में 4 डिग्री के करीब पारा लुढ़क नीचे चला गया. इससे दिन के समय गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली. शाम के पांच बजे के आसपास अंधेरा होने से सड़कों पर गाड़ियों की लाइट जल गयी. दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से 28 अगस्त तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसके तहत अगले पांच दिनों तक उत्तर बिहार के जिलों में गरज वाले बादल बनने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. सारण, सीवान, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के जिलों में अगले 48 घंटों में वर्षा की संभावना अन्य जिलों से ज्यादा है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते दिनों गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस था. वहीं अगले पांच दिनों में दिन का पारा 32 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.

भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा

भागलपुर जिले में शुक्रवार को 74.2 मिलीमीटर की झमाझम बारिश हुई. बारिश से गर्मी व ऊमस से लोगों को राहत मिली. अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा. हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रहा. 6.3 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 24-28 अगस्त तक का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान जिले में अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा, वहीं कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है. इस अवधि में 10-20 किमी/घंटा की गति से उत्तर-पूर्व दिशा से हवा चल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें