15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे से रफ्तार पर लगी ब्रेक, हवाई सेवा बेहाल, ट्रेनें 22 घंटे तक लेट

Bihar Weather: पटना में सुबह दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे के बीच विमानों की लेटलतीफी सबसे अधिक रही. दरभंगा में एक विमान रद्द और तीन देर विलंब रहे.

Bihar Weather: पटना. बिहार में सर्दी की सितम जारी है. ठंड और कोहरे की वजह से बिहार की विमान सेवाएं बेहाल हो गईं हैं. वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी से रेलयात्रा फजीहत भरी रह रही है. आलम यह है कि तेजस राजधानी और संपूर्णक्रांति जैसी सुपरफास्ट ट्रेन से पटना से नई दिल्ली पहुंचने में 22 घंटे लग रहे हैं. ट्रेन और फ्लाइट लेट होने से यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई है.

पटरियों पर रेंगती रही ट्रेन

विमान से एक घंटे का सफर छह घंटे में बदल गया है. बुधवार को तेजस राजधानी, मगध, विक्रमशिला, महाबोधि एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें कोहरे में पटरियों पर रेंगती रही. पटना जंक्शन आनेजानेवाली 70 प्रतिशत ट्रेनें लेट लतीफी की शिकार रहीं. सुबह वाली ट्रेनें शाम में पहुंचीं. भारी लेटलतीफी के बीच ट्रेनों में खान-पान की सामग्री खत्म हो जा रही है. इस दौरान यात्री भूख प्यास से बेचैन हो जा रहे हैं.

दो विमान रहे रद्द, 26 देरी से आए-गए

बुधवार को पटना के दो विमानों को रद्द कर दिया गया, जबकि 26 विमान देरी से आए-गए. स्थिति यह है कि दिल्ली एयरपोर्ट से पटना एयरपोर्ट आने में आठ घंटे से अधिक समय लगे. स्पाइस जेट का विमान एसजी 8721 दिल्ली- पटना सुबह दस बजकर 20 मिनट की जगह शाम चार बजकर 34 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पर छह घंटे 14 मिनट की देरी से उतरा. पटना में सुबह दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे के बीच विमानों की लेटलतीफी सबसे अधिक रही. दरभंगा में एक विमान रद्द और तीन देर विलंब रहे.

पारा चढ़ेगा दिन में रहेगी धूप

बिहार में मौसम के दो रंग हैं. कहीं धूप खिल रही है, तो कहीं प्रचंड ठंड का असर है. गुरुवार को भी उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में धूप निकली, जबकि पटना सहित कई जिलों में धूप की कमी से शीतलहर जैसे हालात रहे. मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार से इसमें सुधार होगा और राज्यभर में धूप खिलेगी. इससे सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक ठंड में कमी आएगी.

Also Read: कोहरे से दरभंगा एयरपोर्ट ठप, सभी 12 उड़ानें रद्द, अब तक नहीं लग सका इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें