21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, जाने कब देगा मॉनसून दस्तक

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून सक्रिय होने से ठीक पहले प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही है. आपदा विभाग ने अगले एक सप्ताह तक गर्मी से राहत नहीं मिलने की चेतावनी जारी किया है. जिसके तहत जिला हीट वेव की चपेट में बना रहेगा. बिहार में गर्मी से राहत फिलहाल नहीं मिलेगी. जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है.

Bihar Weather: पटना. बिहार में गर्मी से राहत फिलहाल नहीं मिलेगी. जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. आपदा विभाग ने भी अगले एक सप्ताह तक गर्मी से राहत नहीं मिलने की चेतावनी जारी किया है. जिसके तहत जिला हीट वेव की चपेट में बना रहेगा. बिहार में मॉनसून सक्रिय होने से ठीक पहले प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही है. मौसम विभाग की ओर से 16 जून तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत अगले दो से तीन दिनों तक हीट वेव के साथ हॉट डे की स्थिति बनी रह सकती है. उत्तर बिहार में इस अवधि में मौसम सूखा रहेगा. अगले पांच दिनों में 38 से 42 डिग्री के बीच पारा रहने का अनुमान है.

पटना में गर्मी का तांडव, 14 जिलों में रेड अलर्ट

पटना सहित अधिकतर जिलों में शुक्रवार तक अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है. वहीं बुधवार को राजधानी पटना सहित सूबे के 14 जिलों में भीषण गर्मी का रेड और ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है. उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिणी भागों के जिलों के एक या दो स्थानों पर उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार तक प्रदेश वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलनेके आसार नहीं हैं, लेकिन, 15 जून से प्रदेश के कुछ जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं.

बिहार में वदन जला रही है राजस्थान की हवा

राजधानी समेत पटना जिले में राजस्थान के मरुस्थल से आनेवाली गर्म पछुआ का प्रवाह लगातार जारी है. इससे दक्षिण बिहार के लोगों को भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है. हालांकि दक्षिण बिहार के मुकाबले उत्तर बिहार के लोगों को गर्मी सेआंशिक तौर पर राहत है. मंगलवार को पटना सहित 15 शहर भीषण गर्मी और लू की चपेट में रहे. प्रदेश का सबसे गर्म जिला 46.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर रहा. पटना का 42.7, गया का 44.5, छपरा का 42.5, डेहरी का 45.0, शेखपुरा का 43.5, गोपालगंज का 43.0, बक्सर का 46.5, भोजपुर का 45.3, वैशाली का 43.3, औरंगाबाद का 45.1, राजगीर का 44.1, जीरादेई का 44.0, अरवल का 45.0 और बिक्रमगंज का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

15 के बाद आयेगा मानसून

मौसम विभाग की ओर से मॉनसून के सक्रिय होने की संभावना भी जतायी गयी है. 15 से 16 जून के आसपास उत्तर बिहार के जिलों के अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. 20 से 25 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है. गर्मी बढ़ने के साथ दोपहर के वक्त बाहर निकलने को मजबूर कामकाजी लोगों, छात्रों और खुले में रहने वाले लोगों के लिए दिक्कतें बढ़ गयी हैं. डॉक्टरों के मुताबिक कुछ सावधानियों के जरिए लोग खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. डॉक्टरों के अनुसार हाल के दिनों में सिर में दर्द, बहुत ज्यादा पसीना आना, चक्कर आना, मांसपेशियों में खिंचाव जैसे लक्षणों के साथ मरीज पहुंच रहे हैं.

सूर्यास्त के बाद भी लू का प्रभाव

बक्सर समेत आसपास के तमाम जिलों में हीट वेव का सुबह से सूर्यास्त के बाद भी रहा प्रभाव देखने को मिल रहा है. रात में भी हीट वेव के कारण लोगों का जीवन बेहाल हो गया है. सुबह में उमस भरी गर्मी की सामना के साथ ही दिन में गर्म पछुआ हवा के कारण लोग परेशान हो गये है. जिले का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में ज्यादा अंतर नहीं होने से जिले वासियों को न तो दिन में ही राहत मिल रही है और न ही रात को ही चैन प्राप्त हो रहा है. सुबह आठ बजे ही जिले का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पार कर गया था.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में हीट वेव का कहर, टूट रहा पिछले वर्षों का रिकार्ड

गर्मी के मारे बेचैन दिखा हर कोई

इधर, सीतामढ़ी जिले में लगातार छठे दिन भी असहनीय गर्मी और शरीर को झुलसा देने वाली भीषण गर्मी का सिलसिला जारी रहा. सोमवार की तुलना में मंगलवार को न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान अधिक रहा. सुबह नौ बजे से ही पसीने से लोगों के शरीर भींगने लगे थे. गर्मी के मारे लोगों की बेचैनी बढ़ती गयी. अत्यधिक गर्मी के कारण ही नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें दिन के 10 बजे दिन में ही वीरान हो गई. घरों में चल रहे पंखे का हवा भी राहत नहीं दे रहा है. पंखे के हवा से घरों मे लू का अहसास हो रहा है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद के अनुसार, बारिश की फिलहाल अगले दो-तीन दिन कोई संभावना नहीं जतायी जा रही है. बुधवार से तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है, लेकिन फिलहाल गर्मी से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें