Bihar Weather बिहार के मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के सात जिलों में तेज हवा और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर रखा है. लेकिन कई ऐसे भी जिले हैं जहां हीट वेव का भी अलर्ट किया गया है. इस दौरान बिहार का अधिकतम तापमान 36°C से 38°C के बीच और न्यूनतम तापमान 20°C से 22°C के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान दिन के तापमान में 2-3°C की बढ़ोतरी होने की संभावना है. 13 और 14 अप्रैल के दौरान सिवान, सारण, पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, औरंगाबाद, गया, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर और बांका जिलों के भागों में हीट वेव जैसी स्थिति रहने की संभावना है. जबकि 11 मार्च को गया, भभुआ, बांका, नवादा, औरंगाबाद, जमुई और रोहतास में तेज हवा चलने की संभावना है. जिसकी रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटा हो सकती है. इसके साथ ही इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बिजली चमकेगी और हल्की बारिश होने की संभावना है. देखिए वीडियो…
ये भी पढ़ें…
Bihar Weather: प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में अगले 24 घंटे में होगी हल्की बारिश