Bihar Weather: पटना. राज्य में विशेष रूप से दक्षिण और पश्चिमी बिहार में शुक्रवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं. कहीं-कहीं ठनका गिरने की भी आशंका है. इधर, आइएमडी ने पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक उच्चतम तापमान बढ़ सकता है. वहीं, पटना और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाये रहने का अनुमान है. इसके कारण शहर के अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आयेगी. आइएमडी की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को गया, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, नवादा और कुछ एक अन्य जिलों में छिटपुट बारिश होने का पूर्वानुमान है. कुछ एक जगहों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी. इस तरह अगर कोई नया पश्चिमी विक्षोभ नहीं आया तो राज्य में समान रूप से पारा बढ़ेगा. आशंका है कि दक्षिण-पश्चिमी इलाके में एक बार फिर तपिश की स्थिति बन सकती है.
तीन डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी बिहार में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर चक्रवाती हवा चल रही है. इसके प्रभाव के कारण गुरुवार को कैमूर, रोहतास, बांका, मुंगेर, भागलपुर, औरंगाबाद, गया, नवादा में बारिश हो सकती है. कुछ एक जगहों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी. वहीं, गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार के बाद अगले पांच दिनों में शहर के अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जायेगी.
Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद
दक्षिणी हिस्से में 14 अप्रैल को बारिश
जानकारों का कहना है कि मौसम में आ रहा यह बदलाव सायक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से है, जो राज्य के पूर्वी हिस्से में बना है. राज्य के दक्षिणी हिस्से में 14 अप्रैल को बारिश और ठनका की आशंका है. इधर गुरुवार को राज्य में कुछ एक जगहों पर तपिश महसूस की गयी. विशेष रूप से सिवान में उच्चतम तापमान 40.3 और भोजपुर में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जहां तक न्यूनतम तापमान का सवाल है, राज्य भर में सामान्य से अधिक बना हुआ है. 11 अप्रैल गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक 25.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान पटना में दर्ज किया गया है.