Bihar Weather: पटना. बिहार मे पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान बढ़कर दो अंकों में पहुंच गया था, लेकिन अचानक से बदले मौसम के मिजाज ने दोबारा से न्यूनतम तापमान मे कमी ला दी है और अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान फिर से घट कर एक अंक मे पहुंच गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन की संभावना नहीं है. इस दौरान रात में लोगो को हल्की ठंडी महसूस होगी. साथ ही, दिन मे कुछ जगहो पर हल्का व मध्यम दर्जा का कोहरा भी छाया रहेगा.
अगले 24 घंटे में दिखने लगेगा प्रभाव
शनिवार की देर रात तक एक पश्चिमी विक्षोभ बिहार पहुंचा. मौसम विभाग का कहना है कि बिहार के मौसम में हल्का बदलाव 11 फरवरी से देखने को मिल सकता है. पिछले 24 घंटे की बात करे, तो बिहार के बांका में सबसे कम न्यूनतम तापमान छह डिगरी रहा. पटना का न्यूनतम तापमान 12.5 डिगरी, गया का 9.8 डिगरी, भागलपुर का 10.1 डिगरी, पूर्णिया का 9.5 डिगरी, बाल्मीकिनगर का 10.6 डिगरी, मधेपुरा का 8.1 डिगरी, जमुई का 9.0 डिगरी, बक्र का 9.0 डिगरी, सीतामढ़ी का 7.6 डिगरी, औरंगाबाद का 10.2 डिगरी, समस्तीपुर का 6.5 डिगरी, सहरसा का 9.1 डिगरी तक दर्जकिया गया.
सर्द हवा से लुढ़क रहा तापमान, ठंड बरकरार
गया में सर्द पछुआ हवा के बहने से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. इसी के साथ ठंड भी बरकरार है. दिन में धूप खिली पर इस बीच हल्की-हल्की सर्द हवा के बहने से ठंड महसूस की जा रही है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री व अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री रहा जबकि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री व अधिकतम 27.0 डिग्री व गुरुवार को न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार की सुबह की आर्द्रता 55 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 44 प्रतिशत रही.
दिन में धूप तो रात में ठंड का अहसास
भागलपुर में पछिया हवा की गति बढ़ने से ठंडक बढ़ गयी. वहीं दिन में धूप का असर रहा. दो तरह के मौसम के कारण एलर्जी व सांस से जुड़े मरीजों की तकलीफ बढ़ गयी है. इधर, शनिवार को तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री तक पहुंच गया. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रही. वहीं दोपहर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहा. हवा की गति 7.2 किमी/घंटा रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 12 फरवरी के मध्य जिले में आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे, इस दौरान मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 24-26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री रहने की संभावना है.
Also Read: बिहार में शिक्षकों मिलेगा टैब, मार्च से लागू हो सकती है बच्चों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था