14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के लिए टेंडर जारी, इस माह से शुरू होगा निर्माण कार्य

Bihta Airport: पहले चरण के तहत बिहटा एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. टर्मिनल भवन दो साल में बन जाएगा. टेंडर डालने की तिथि बुधवार से शुरू हो गई है.

Bihta Airport: पटना. बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण अगले साल जनवरी से होगा. सालाना एक करोड़ यात्री क्षमता वाले इस हवाईअड्डे का निर्माण दो चरणों में होगा. पहले चरण में इसे 50 लाख यात्री क्षमता के लायक बनाया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में क्षमता दोगुनी की जाएगी. पहले चरण के तहत बिहटा एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. टर्मिनल भवन दो साल में बन जाएगा. टेंडर डालने की तिथि बुधवार से शुरू हो गई है.

655.85 करोड़ की लागत से बनेगा टर्मिनल भवन

एएआई मुख्यालय से जारी टेंडर के अनुसार बिहटा का टर्मिनल भवन जी-प्लस टू होगा. इसकी लागत करीब 655.85 करोड़ होगी. टर्मिनल भवन, यूटिलिटी बिल्डिंग, एलिवेटेड रोड, एयरपोर्ट सिस्टम, आईटी सिस्टम और सिक्युरिटी सिस्टम का भवन, ऑपरेशन ऑन इंजीनियरिंग प्रोक्यूरमेंट और अन्य निर्माण होना है. इसमें 613.76 करोड़ निर्माण और 52.09 करोड़ रिपयेर आदि पर खर्च होंगे. यह ढांचागत रूप से बिहार का सबसे बड़ा एयरपोअर् होगा, जो भविष्य में पटना एयरपोर्ट का विकल्प बनेगा.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

नवंबर में तय होगी एजेंसी, जनवरी से शुरू होगा काम

निर्माण से जुड़ी एजेंसियां 5 नवंबर तक आवेदन कर सकती हैं. इसके एक माह बाद टेंडर का निर्णय होगा. बिहटा एयरपोर्ट को नागरिक एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने में 1413 करोड़ खर्च होंगे. केंद्र सरकार ने सितंबर के पहले सप्ताह में इस राशि की मंजूरी दे दी है. इसके निर्माण की घोषणा वर्ष 2014 में हुई थी. दरभंगा और पूर्णिया के मुकाबले बिहटा एयरपोर्ट का फी बड़ा होगा. बिहार में अभी एनवे के हिसाब से सबसे बड़ा एयरपोर्ट दरभंगा में है, जबकि सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट पटना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें