मसौढ़ी. मसौढ़ी थाना के धनीचक मोड़ के पास बीते सोमवार की रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक बाइक सवार को बंधक बना उससे उसकी बाइक और मोबाइल लूट लिया. जानकारी के मुताबिक, थाना के छाता ग्रामवासी मुकेश मिस्त्री का पुत्र मोलू कुमार (25) बीते कुछ दिनों से मसौढी में किराये के एक मकान में रहकर बढई मिस्त्री का काम करता है. बीते सोमवार की रात वह पिपलावां गांव से काम कर मसौढ़ी लौट रहा था. इसी दौरान थाना के धनीचक मोड़ के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर उसे कब्जे में ले लिया. उसके बाद उसे पास के एक खेत किनारे ले जाकर बैठा दिया और उसकी बाइक व मोबाइल लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश निकल भागे. इस बाबत मोलू कुमार ने बताया कि वह सोमवार की रात करीब नौ बजे पिपलावां में काम कर मसौढ़ी लौट रहा था. उसने बताया कि उक्त बाइक अपने मौसा से मांग कर ला रहा था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गयी.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नभ वैभव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है