24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: अटल पथ पर रेस के दौरान डिवाइडर से टकराई बाइक, एक युवक की मौत

Patna News: पटना के अटल पथ पर भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. यह हादसा तेज रफ्तार बाइक के संतुलन खोने की वजह से हुआ. बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक के पीछे बैठे युवक की मौत हो गई.

Patna News: पटना के अटल पथ पर फिर से एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला. आपस में रेस कर रहे बाइकर्स में एक बाइक अनियंत्रित होकर लोहे की डिवाइडर से टकरा गयी, जिसमें पीछे बैठे 23 वर्षीय युवक मोहित कुमार सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना अटल पथ के रोड नंबर आठ के पास दीघा की ओर जाने वाले लेन की है. हादसा इतना भीषण था कि डॉमिनॉर (400 सीसी) बाइक के आगे का एलॉय व्हील टूट गया. मृतक रोहतास के बिक्रमगंज का रहने वाला था. एक सप्ताह पहले ही पटना आया था और कुर्जी में अपने दोस्तों के साथ लॉज में रह रहा था.

मौके पर पहुंचे डीएसपी

घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पाटलिपुत्र थाना, दीघा थाना, राजीवनगर थाना और ट्रैफिक थाना की पुलिस भी पहुंच गयी. थोड़ी देर बाद मौके पर ट्रैफिक डीएसपी-01 भी पहुंच गये. आनन-फानन में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने दोस्तों की मदद से परिजनों को मौत की सूचना दे दी है. हादसे के बाद मृतक का जूता सड़क पर बिखरा पड़ा था.

शोरूम से बाइक की टेस्ट ड्राइव पर निकले थे सभी दोस्त

जानकारी के अनुसार दो बाइक से चार दोस्त कुर्जी से शॉपिंग करने निकले थे. शॉपिंग कर मोहित समेत अन्य दोस्त एसकेपुरी स्थित बाइक शोरूम में टेस्ट ड्राइव करने चले गये. टेस्ट ड्राइव करने के बाद सभी युवक शोरूम में बाइक को लगा वहां से अपने बाइक से निकले. बसावन पार्क से होते हुए अटल पथ से दीघा की ओर निकल गये. अटल पथ पर चढ़ते ही दो और बाइक सवार दो दोस्त मिल गये. इसके बाद एक-दूसरे के बीच रेस शुरू हो गयी.

डिवाइडर से टकराई बाइक

बाइक की रफ्तार इतनी अधिक हो गयी कि डॉमिनॉर बाइक चालक के बगल से एक आर 15 बाइक गुजरी, जिससे वह अनियंत्रित हो गया और लोहे की डिवाइडर से जा टकरायी. टक्कर होते ही चालक पांच फुट ऊपर फेंका गया, वहीं पीछे बैठा युवक की लोहे की डिवाइडर से टक्कर हो गयी, जिससे हेलमेट टूट गया. इस कारण मोहित के सिर फुट गया. शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आयी और मौके पर भी युवक की मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: जमाबंदी में गड़बड़ी के कारण सर्वे में बढ़ी परेशानी, खाता, खेसरा और रकबा अपलोड करने में हो रही दिक्कत

प्रतियोगिता परीक्षा की कर रहा था तैयारी

दूसरी बाइक चला रहे दोस्त अमन ने बताया कि जिस बाइक से हादसा हुआ वह मेरी बाइक थी. मैं किसी और की बाइक चला रहा था. मोहित एक सप्ताह पहले ही पटना आया था. हम लोगों के साथ ही लॉज में रह रहा था. एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट का वैकेंसी निकली थी. उसी का फॉर्म भरने वाला था और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करता था. मौके पर बाइक चला रहा मोहित का दोस्त हादसे के बाद इतना डर गया कि वह बार-बार कह रहा था कि मेरा करियर खराब हो जायेगा. किसी तरह उसने मोहित के दोस्त को कॉल कर उसकी मां को मौत की जानकारी दी.

इस वीडियो को भी देखें: पटना में टला बड़ा रेल हादसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें