24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के संविधान को रद्द करना चाहती है भाजपा : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को खुसरूपुर और पालीगंज सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव आम चुनाव नहीं है. देश में भाईचारा बनाये रखने, रोजगार देने व संविधान बचाने का चुनाव है.

प्रतिनिधि, खुसरूपुर/पालीगंज : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को खुसरूपुर के समना मैदान में पटना साहिब से महागठबंधन उम्मीदवार अंशुल अविजित और पालीगंज कृषि फार्म में पाटलिपुत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार डाॅ मीसा भारती के समर्थन में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव आम चुनाव नहीं है. देश में भाईचारा बनाये रखने, रोजगार देने व संविधान बचाने का चुनाव है. संविधान की प्रति हाथ में लिये राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा देश का संविधान रद्द करना चाहती है, लेकिन दलित, आदिवासी, पिछड़े, सामान्य जाति के गरीब और अल्पसंख्यक संविधान की रक्षा करने के लिए आगे आ रहे हैं. कोई भी संविधान को रद्द नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि मोदी जी अमीरों का कर्ज माफ करते हैं, लेकिन किसान और गरीबों का कर्ज माफ नहीं करते हैं. छात्रों को एजुकेशन लोन माफ नहीं करते. उन्होंने दावा किया कि चार जून के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

गुजराती से न डरे हैं और न डरेंगे : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी महंगाई का ‘म’ और बेरोजगारी का ‘ब’ बोलने को तैयार नहीं हैं. वह युवाओं को रोजगार की गारंटी नहीं देते हैं. बस वह गारंटी देते हैं तेजस्वी को जेल में डालने की. वह सिर्फ हिंदू-मुस्लिम,मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि हम ठेठ बिहारी हैं. गुजराती से न डरे हैं और न डरेंगे.

मोदी जी अनाप-सनाप बोल रहे : दीपंकर

भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. मोदी जी को चुनाव परिणाम का एहसास हो चुका है, इसलिए वह अनाप-सनाप बोल रहे हैं. बेरोजगार युवा मोदी सरकार से काफी आक्रोशित हैं. सभा को वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी संबोधित किया.

पालीगंज में मंच टूटा

पालीगंज की सभा में जैसे हैं राहुल गांधी मंच की ओर बढ़े. अधिक भीड़ के कारण मंच का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इससे कुछ पल के लिए अफरा-तफरी मच गयी. सुरक्षाकर्मी राहुल को सुरक्षित वहां से हटाना चाह रहे थे. राहुल गांधी ने सुरक्षा कर्मियों को रोक दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें