20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के नेतृत्व में विस चुनाव लड़ेगी भाजपा, तैयारी कर दें शुरू : भूपेंद्र

भाजपा के बिहार प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव ने अपनी पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की. इस दौरान उन्होंने बिहार इकाई को इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा.

पटना : भाजपा के बिहार प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव ने अपनी पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की. इस दौरान उन्होंने बिहार इकाई को इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि भाजपा गठबंधन इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी. इसे लेकर किसी तरह का कोई संशय नहीं है, सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी गठबंधन की सोच के साथ चुनाव तैयारी शुरू कर दें.

शुक्रवार को वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव के सरकारी आवास पर मैराथन बैठक में भूपेंद्र यादव और राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बीएल संतोष ने जिले से लेकर प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी और खास कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग और सीधे तौर पर बात की. दोनों नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही कह दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही एनडीए के चेहरे होंगे.

इस पर भाजपा कायम है. चेहरा नीतीश कुमार हाेंगे और केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के आधार पर ही चुनाव लड़ा जायेगा. दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में तैयारी शुरू करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सीटें जितनी भी मिले, सभी पर एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा. भूपेंद्र यादव और बीएल संतोष ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि वो सात जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए हर प्रयास करें. इसे पहली चुनावी रैली मानते हुए चुनावी आगाज ही समझें.

भूपेंद्र यादव ने कहा कि इस बार अधिकांश चुनाव प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से ही किया जायेगा. इसके लिए सभी को तैयार रहने और पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं को इसके लिए ट्रेनिंग देने तथा इसका ज्यादा से ज्यादा सफल तरीके से उपयोग करने के तरीके भी बताये जायें. इस पहली रैली में किसी तरह की कोर कमी नहीं रहनी चाहिए. सांसद भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार की सुबह से अपनी बैठक की शुरुआत पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के आ‍वास से की. इसमें पार्टी की कोर कमेटी के सदस्यों के अलावा मंडल अध्यक्ष एवं सभी प्रमुख नेता पूरी सोशल डिस्टेंसिंग को बनाकर मौजूद थे.

इसके बाद उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तर पर सभी प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सीधे बात की. देर शाम कृषि मंत्री प्रेम कुमार के आ‍वास पर पार्टी के सभी महामंत्रियों, मंत्रियों और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ विशेष बैठक हुई, जो देर रात तक चली. इस दौरान श्री यादव ने कई अहम पहलुओं पर चर्चा की. विधान परिषद चुनाव में सीटों को लेकर भी चर्चा की गयी. भाजपा इस बार के विधानसभा चुनाव में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहती है और सभी स्तर पर कार्यकर्ताओं को इसमें अपनी पूरी ताकत झोंकने को कहा है. इसकी तैयारी अभी से शुरू करने को कहा. इस तरह की वर्चुअल रैली आने वाले समय में और होने वाली है, इसके लिए भी तैयारी करके रखने को कहा गया है.

हर मतदाता तक पहुंचेंगे दो भाजपा कार्यकर्ता, देंगे पीएम का पत्र बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बीएल संतोष ने पार्टी नेताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. दोनों नेताओं ने सभी विधानसभा क्षेत्र में व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया जिसमें 75 प्रतिशत सदस्य पार्टी के बाहर के लोग होंगे. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो वर्चुअल रैली आयोजित होगी.

मंडलों में छोटे-छोटे ग्रुप बना कर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए बैठकें शुरू करने के निर्देश दिये गये. अमित शाह की वर्चुअल रैली के बाद 11 जून से प्रधानमंत्री की चिठ्ठी और केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बनाया गया फोल्डर प्रत्येक मतदाता के घर पहुंचाने का टारगेट दिया गया. बूथ के आधार पर प्रत्येक मतदाता के घर पर पार्टी के दो कार्यकर्ता जिसमें एक पदाधिकारी होंगे, दस्तक देगा और उन्हें पीएम की चिठ्ठी व केंद्र सरकार की उपल्बधियों का फोल्डर साैंपेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें