10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : स्वागत मंच से प्रधानमंत्री के रथ पर फूल बरसायेंगे भाजपा के कार्यकर्ता

12 मई को रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के रथ पर भाजपा के विभिन्न मोर्चा के प्रमुख कार्यकर्ता स्वागत मंच से फूल बरसायेंगे. इस रोड शो में 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है.

संवाददाता, पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से लेकर स्थानीय कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 मई को राजधानी पटना में होने वाले रोड शो को अभूतपूर्व बनाने में जुट गये हैं. रोड शो को ऐतिहासिक और यादगार बनाने को लेकर पार्टी के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रमुख व सह प्रमुख और मंच-मोर्चा के अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उनके बीच काम का बंटवारा भी कर दिया गया है. नेताओं के मुताबिक विभिन्न मोर्चा के प्रमुख कार्यकर्ता रोड शो के रूट में बने स्वागत मंच से प्रधानमंत्री के रथ पर फूल बरसायेंगे. इस रोड शो में 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री पटना में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे. गुरुवार को दीघा विधानसभा कार्यालय में स्थानीय विधायक डॉ संजीव चौरसिया की अध्यक्षता में स्वागत की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. डॉ चौरसिया ने बताया कि रोड शो को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह है. उन्होंने आम लोगों से भी रोड शो का साक्षी बनने की अपील की. बैठक में शुक्रवार को पटना साहिब सीट से एनडीए प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नामांकन में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गयी. वहीं रोड शो को लेकर रेल पुलिस भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगा. सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस ने पटना जंक्शन पर समन्वय बैठक की.

पीएम के पटना दौरे पर मेडिकल अलर्ट

रोड शो करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर रहेगा. प्रधानमंत्री समेत तमाम वीवीआइपी के विजिट को देखते हुए पटना की मेडिकल सेवाओं को विशेष तौर पर अलर्ट मोड पर रखा गया है. राजधानी में आइजीआइएमएस, एम्स, पीएमसीएच समेत आधा दर्जन सरकारी अस्पतालों में बेड रिजर्व किये गये हैं. इसके अलावा राजाबाजार, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र, बोरिंग कैनाल रोड व दानापुर में संचालित सभी बड़े प्राइवेट अस्पतालों को भी अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि पीएम के दौरे को लेकर यह रूटीन प्रोटोकॉल का हिस्सा माना जाता है . आइजीआइएमएस के उपनिदेशक डॉ मनीष मंडल व पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि पीएम के मैचिंग ब्लड ग्रुप का खून, एक ओटी, वीवीआइपी रूम रिजर्व रखा गया है. साथ विशेषज्ञ व सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटी भी लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें