संवाददाता, पटना शहर के राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल में नस्या के 17 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. एनसीसी व एनएसएस की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अरविंद चौरसिया, राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के अधीक्षक डॉ सोमेश्वर सिंह, डॉ रमन रंजन, नस्या बिहार के संरक्षक डॉ एसएस गुप्ता और डॉ रोहित रंजन के द्वारा किया गया. इसमें महाविद्यालय के कई छात्रों के साथ-साथ एनसीसी के कैडेट्स और एनएसएस के सदस्यों ने भी इस महादान में अपना योगदान दिया. इसमें करीब 25 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है