BPSC: बिहार के युवाओं के लिए दिवाली से पहले खुशखबरी आई है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने तीसरे फेज की भर्ती के लिए इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को त्योहारी सीजन में मुस्कुराने की वजह दी है.नीतीश सरकार बेहद जल्द प्रदेश में लगभग 40 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है. यह भर्ती माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए की जाएगी.
जल्द अधियाचना भेजेगा
थर्ड फेज के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में कुल 39 हजार 391 शिक्षकों की भर्ती होगी. माध्यमिक विद्यालयों के लिए इनमें 17,018 जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए 22,373 शिक्षकों की बहाली होगी. शिक्षा विभाग ने 39, 391 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया है. थर्ड फेज की बहाली की परीक्षा इस साल जुलाई महीने में हुई थी, लेकिन अभी तक आरक्षण रोस्टर क्लीयरेंस नहीं हो पाया था. लेकिन अब यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब बिहार लोक सेवा आयोग को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जल्द 39,391 पदों की नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजेगा. इसमें उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6061 पदों पर प्रधानाध्यापकों की भी नियुक्ति होगी.
2.17 लाख अभ्यर्थियों को मिल चुकी है नौकरी
बिहार सरकार ने नवंबर 2023 में शिक्षक भर्ती परीक्षा की शुरुआत की थी. अब तक दो फेज में करीब 2 लाख 17 हजार अभ्यर्थियों को सरकार नौकरी दे चुकी है. बता दें कि शिक्षक नियुक्ति के फर्स्ट फेज में 1,20,336 और दूसरे चरण में चयनित 96,823 युवाओं की भर्ती हुई. अब थर्ड फेज में 39,391 पदों पर अब जल्द नियुक्ति होगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के बीच आया बड़ा अपडेट, इन जमीनों पर सरकार की नजर
Gaya: चक्रवाती तूफान ‘दाना‘ के कारण गया से गुजरनेवाली कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट