13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Protest: प्रशांत किशोर को बीपीएससी ने जारी किया कानूनी नोटिस, इतने दिनों में मांगा जवाब

BPSC Parotest बीपीएससी की ओर से जारी नोटिस में बीपीएससी पर लगाये गये आरोप का साक्ष्य मांगा गया है. लगाये गये आरोप का साक्ष्य सात दिनों के अंदर देना है.

अनुराग प्रधान, पटना

BPSC Parotest बीपीएससी ने प्रशांत किशोर की ओर से लगाये गये आरोपों पर कड़ा एक्शन लिया है. बीपीएससी ने प्रशांत किशोर को पांच पन्ने का कानूनी नोटिस जारी किया है. नोटिस का जवाब सात दिनों के मांगा है. बीपीएससी आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि नोटिस जारी की गयी है. बीपीएससी की ओर से जारी नोटिस में बीपीएससी पर लगाये गये आरोप का साक्ष्य मांगा गया है. लगाये गये आरोप का साक्ष्य सात दिनों के अंदर देना है. साक्ष्य सहित नोटिस का जवाब नहीं देने पर बीपीएससी कानूनी कार्रवाई करेगा. बीपीएससी ने जारी नोटिस में आरोप के वीडियो का लिंक तिथि के साथ जारी किया है.

बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए पढ़ें…

इन आरोप का मांगा गया साक्ष्य

पहला आरोप:…. बिहार के हर जिले में गली मोहल्ले में चर्चा है लोग जानते हैं की जो इस बार बीपीएससी के एग्जाम हो रहे हैं जिन पदों के लिए बीपीएससी के पदाधिकारियों के दलाल, शिक्षा माफिया, यहां के नेता डील कर रहे हैं. एक पोस्ट के लिए तीन लाख से डेढ़ करोड़ तक लिया जा रहा है. बीपीएससी की ओर से प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस जारी किया गया है. प्रशांत किशोर के विभिन्न बयानों का जवाब बीपीएससी ने मांगा है.

दूसरा आरोप

जो अनियमितता हुई है, जो लूट हुई है, जो बच्चों के नौकरियों को 100-150 करोड़, एक-एक करोड़ ढेड़ करोड़ में बेचीं गयी है, ये हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला है….’

तीसरा आरोप‘…

बीपीएससी गलत कर पा रही है क्योंकि सरकार उसके पीछे खड़ी है. क्योंकि सरकार के लोग भ्रष्टाचार कर पा रहे हैं, क्योंकि सरकार के लोग लुट रहे हैं, और सारी जितनी बीपीएससी में एग्जाम में जो सीट आने वाला है, आधे से ज्यादा सीट पहले ही बेच दी गयी है…’

ये भी पढ़ें.. Valmiki Tiger Reserve: बिहार में दिखा चीन और वियतनाम का मायावी पक्षी, जानें किसका करता है शिकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें