BPSC Protest संयुक्त छात्र संगठनों की ओर से आज (04 जनवरी) जमाल रोड स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में आइसा ,आरवाईए, एनएसयूआई, एआईएसएफ, एसएफआई SJA सहित कई अन्य छात्र युवा संगठनों के लोग भी शामिल हुए. बैठक में सभी ने एक साथ कहा कि पुलिस के दमन और प्रशासन के भय से बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में धांधली और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो संघर्ष शुरु हुआ है वह रुकने वाला नहीं है. छात्रों और युवाओं का आंदोलन जारी रहेगा. संयुक्त छात्र संगठनों के बैनर तले राज्य के सभी जिलों में अब विरोध किया जाएगा.
आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार ने कहा कि सरकार के तानाशाही के खिलाफ़ अब आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. सरकार के अड़ियल रवैया अपनाए हुए है. छात्रों से सरकार वार्ता तक के नहीं कर रही है. बिहार में पेपर लीक नियम बन गया है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई बिहार को पेपर लीक से मुक्ति के लिए लड़ी जा रही है. राज्य भर में छात्र युवा संगठनों के लोग 6 जनवरी इसको लेकर प्रतिवाद करेंगे. पटना जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा आयोजित कर देने से हमारा संघर्ष नहीं रूकेगा. लड़ाई जारी रहेगी.
बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी सदस्य सुशील कुमार,आरवाईए राज्य सह सचिव विनय कुमार,पुनीत कुमार, DY FI प्रदेश अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, रजनीश कुमार,NSUI प्रदेश अध्यक्ष ,सुरज यादव AISF राज्य सह सचिव सुधीर कुमार, अविनाश, SJA गौतम आनंद,AIYF शंभू देवा, देव शंकर में उपस्थित थे.