13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आज सड़क पर उतरेगा महागठबंधन, प्रतिरोध मार्च निकालने का ऐलान

BPSC Protest: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें राजनीतिक नेताओं का भी समर्थन मिला है. छात्रों के समर्थन में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को आज पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं आज महागठबंधन ने भी प्रतिरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है.

BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार गरमाता जा रहा है. एक तरफ आज पटना पुलिस ने अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को सुबह-सुबह गिरफ्तार कर लिया. इसको लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी सड़कों पर उतर चुके हैं. दूसरी तरफ बीपीएससी छात्रों के समर्थन में आज महागठबंधन ने पटना सहित पूरे बिहार में प्रतिरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है. इस दौरान सभी जिला मुख्यालयों पर महागठबंधन के कार्यकर्ता सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन करेंगे. इसमें महागठबंधन के युवा एवं छात्र इकाई की भागीदारी रहेगी. राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने इसकी जानकारी दी है. मीडिया से बात करते हुए राजद नेता एजाज अहमद ने सरकार पर हमला बोलते हुए बीपीएससी अभ्यर्थियों पर झूठे मुकदमे लिखे जाने का आरोप लगाया है.

राजद प्रवक्ता ने सरकार पर लगाया आरोप

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा में लगातार अनियमितता पाई जा रही है. अभी 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर छात्रों का आन्दोलन चल रहा है. उस पर पुलिस की तरफ से दमन रणनीति अपनाई जा रही है. प्रशासन छात्रों को डराने के लिए लगातार उनपर झूठे मुकदमें दर्ज किये जा रही है. पेपर लीक होने की वजह से अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है और सरकार के स्तर से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा विभाग में बदहाली की स्थिति है. परीक्षार्थियों के मन में असुरक्षा तथा पेपर लीक का भय रहता है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिये यहां क्लिक करें

बीपीएससी का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर शीर्ष अदालत में याचिका दायर की गई है. जिसमें परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली का आरोप लगाया गया है. सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की गई है. साथ ही पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में जिले के डीएम और एसपी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है.

ALSO READ: BPSC Protest: गिरफ्तारी से पहले क्या बोले प्रशांत किशोर, किसी परेशानी से जूझ रहे थे PK!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें