BPSC Protest: 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने और री एग्जाम की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि छात्र पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर 13 दिसंबर से बैठे हैं. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव लगातार अभ्यर्थियों के समर्थन में बेबाकी से अपनी बातों को रख रहे हैं. इस बीच उन्होंने शुक्रवार यानी 3 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान कर दिया है. बंद के दौरान राज्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही गई है.
पप्पू यादव ने अपने फेसबुक के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है. सांसद ने छात्रों से सहयोग करने की अपील की है. इससे पहले भी सांसद पप्पू यादव ने 25 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि अगर सरकार पूरी BPSC की परीक्षा कैंसिल नहीं करती है तो जनवरी के फर्स्ट वीक में हम बिहार बंद करेंगे.
पप्पू यादव का आरोप, परीक्षा में हुई थी धांधली
पप्पू यादव पहले आरोप लगा चुके हैं कि बीपीएससी परीक्षा में धांधली हुई है. लगभग 500 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है. सांसद ने एक छात्र की आत्महत्या के मामले को लेकर भी आरोप लगाए थे. जिसमें उस छात्र से बीपीएससी परीक्षा पास कराने के लिए पैसे मांगे जाने का आरोप लगाया था. पप्पू यादव ने कहा था छात्र की आत्महत्या का जिम्मेदार पूरी तरह से आयोग है. उन्होंने हाईकोर्ट से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी.
Also Read: आरिफ मोहम्मद खान ने ली शपथ, बनें बिहार के 42वें राज्यपाल
पटना कलेक्टर ने छात्र को मारा था थप्पड़
बता दें कि BPSC की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को हुई थी. अभ्यर्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया था और कहा था कि बापू परीक्षा सेंटर पर हुई परीक्षा का पेपर सुबह में ही लीक हो गया था. आयोग ने भी गड़बड़ी स्वीकार किया था और दोबारा परीक्षा करवाने की बात कही गई थी. इसी दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे एक कैंडिडेट को पटना कलेक्टर डॉ चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ मार दिया था. तब से छात्रों में आक्रोश है.