BPSC Re-Exam: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने को लेकर आज मंगलवार को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होने की संभावना है. यह मामला पप्पू कुमार समेत अन्य लोगों की याचिकाओं से जुड़ा है, जिन पर 31 जनवरी को सुनवाई नहीं हो पाई थी. हाईकोर्ट के जज अरविंद सिंह चंदेल छुट्टी पर थे, जिस वजह से हियरिंग 4 फरवरी के लिए टाल दी गई थी. लेकिन 4 तारीख को भी सुनवाई नहीं हो पाई थी, इसके बाद आज होने की संभावना बताई जा रही है.
परीक्षा रद्द करने को लेकर हुआ था उग्र प्रदर्शन
वकील वाईबी गिरी ने बताया, “सुनवाई को लेकर सोमवार को कोर्ट में लिस्टिंग थी. हालांकि कल इस मामले में सुनवाई नहीं हो पाई. मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना है.” इस मामले में 30 जनवरी को बीपीएससी 70वीं पीटी को रद्द करवाने के लिए पटना में कैंडिडेट्स ने 8 घंटे तक उग्र प्रदर्शन किया था. इस दौरान 3 बार कैंडिडेट्स और पुलिसकर्मियों में झड़प भी हुई थी.
Also Read: बिहार की पहली महिला IPS की कहानी, 19 साल में हो गई थी शादी, इंटरव्यू में पूछा गया था अनोखा सवाल
हाईकोर्ट ने बीपीएससी से मांगा था जवाब
हाईकोर्ट ने बीपीएससी से जवाब मांगा था और 16 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान बीपीएससी को 30 जनवरी से पहले एफिडेविट देने को कहा था. साथ ही बीपीएससी 70वीं पीटी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज समेत कई अन्य याचिकाएं बीपीएससी 70वीं पीटी री-एग्जाम को लेकर पटना हाईकोर्ट में दायर की गई हैं. इसमें री-एग्जाम कराने और प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग की गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें