20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक? EOU की जांच रिपोर्ट और आयोग के फैसले पर टिकी सबकी नजरें..

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक की आशंका पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. जानिए क्या है पूरा मामला..

बिहार में BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा शुक्रवार को आयोजित की गयी. तीसरे चरण की इस शिक्षक परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक की आशंका है. झारखंड के हजारीबाग में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई हुई है जिसमें करीब 250 शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है. सूचना है कि इन अभ्यर्थियों को पुलिस पटना भी लेकर देर रात तक पहुंची है. एक बैंक्विट हॉल में ये अभ्यर्थी जुटे थे और परीक्षा देने के लिए बिहार आ रहे थे. पूरे मामले की जांच अब ईओयू कर रही है. कथित पेपर लीक मामले की हकीकत सामने लायी जाएगी. वहीं पटना में छापेमारी करके कुछ लोगों को हिरासत में लेने की बात सामने आ रही है.

हजारीबाग से करीब 250 अभ्यर्थी हिरासत में लिए गए

BPSC TRE 3.0 बिहार में शुक्रवार को आयोजित की गयी. जिलों में बनाए गए सेंटरों पर परीक्षा ली गयी. इधर, झारखंड के हजारीबाग में पुलिस ने करीब 250 शिक्षक अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया. ये अभ्यर्थी बिहार के विभिन्न जिलों से आकर 14 मार्च को हजारीबाग पहुंचे थे और रोमी स्थित कोहिनूर बैंक्विट हॉल में ठहरे थे. शुक्रवार की सुबह इन अभ्यर्थियों को चार बसों में सवार होकर बिहार स्थित अपने एग्जाम सेंटर पर पहुंचना था.

बिहार पुलिस की सूचना पर छापेमारी..

बिहार पुलिस ने हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह को सूचना दी. उन्हें बताया गया कि बिहार के विभिन्न जिले के अभ्यर्थियों को हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र में किसी जगह पर रखकर बिहार में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कराई जा रही थी. मामला प्रश्न-पत्र लीक का है इसलिए छानबीन की जाए. इसके बाद हजारीबाग एसपी के निर्देश पर पेलावल थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ रोमी स्थित कोहिनूर बैंक्विट हॉल पहुंचे और छापेमारी की गयी.

बैंक्वेट हॉल में मिले शिक्षक अभ्यर्थी..

उक्त बैंक्वेट हॉल में छापेमारी की गयी तो पाया गया कि यहां कई अभ्यर्थी जुटे हुए थे जो परीक्षा देने के लिए बिहार जाने की तैयारी में थे.पुलिस ने उनकी बस रोक दी. तीन बस पहले ही रवाना हो चुकी थी. बरही और पदमा थाना क्षेत्र में इन बसों को रोका गया. दो बसों में सवार अभ्यर्थियों को बरही, तीसरी बस के अभ्यर्थियों को पदमा और चौथी बस में भरे अभ्यर्थियों को कटकमसांडी थाने में लाकर पूछताछ की गयी. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन अभ्यर्थियों को देर रात को पटना लाया गया है.

प्रश्नों का जवाब रटवाया गया..

सूत्रों का बताना है कि कोहिनूर बैंक्विट हॉल में रातभर इन अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की तैयारी करायी गयी. अभ्यर्थियों को BPSC TRE 3.0 के प्रश्नों का जवाब रटवाया गया. बता दें कि इन अभ्यर्थियों में किसी के पास फोन नहीं है. ये परीक्षार्थी शुक्रवार की परीक्षा नहीं दे पाए.

BPSC ले सकती है बड़ा फैसला, EOU सौंपेगी रिपोर्ट

हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पूरा मामला BPSC TRE 3.0 से जुड़ा है और जांच का विषय है कि जो प्रश्न-पत्र और जवाब रटवाया गया वही परीक्षा में बंटा या नहीं. बिहार और हजारीबाग पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं इधर बीपीएससी सचिव रवि भूषण ने कहा कि हमें अभी किसी तरह के पेपर लीक की सूचना नहीं मिली है. इस संबंध में कोई जानकारी भी कार्यालय को प्राप्त नहीं हुई है. मामले की गंभीरता देखते हुए इओयू ने उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है. हालांकि इओयू के अधिकारी इसपर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि EOU की जांच रिपोर्ट पर BPSC कोई निर्णय ले सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें