संवाददाता, पटना : एयरपोर्ट थाने के राजाबाजार के 82 नंबर पिलर के पास लगी ठेकेदार की कार का शीशा तोड़ कर शातिरों ने सोमवार की शाम 12 लाख रुपये से भरा बैग गायब कर दिया़ घटना उस वक्त हुई, जब वह एडिडास के शोरूम में खरीदारी करने गये थे. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर शास्त्रीनगर व एयरपोर्ट थाने की पुलिस पहुंची. घटनास्थल के पास भीड़ जुट गयी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो दो शातिर घटना को अंजाम देते दिखे. एक कार का शीशा तोड़ रहा है और दूसरा शख्स बाइक लेकर आगे खड़ा है. शातिर शीशा तोड़ कर बैग निकाल कर बाइक पर बैठ कर फरार हो गया. दोनों शातिर मुंह पर मास्क लगाये हुए थे. थानेदार विनोद पीटर ने बताया कि जांच शुरू कर दी गयी है. सीसीटीवी फुटेज में शातिर दिखे हैं और उनकी पहचान की जा रही है.
विश्वेश्वरैया भवन में टेंडर भरने आये थे रोली सिंह
रोली सिंह बक्सर के पीएनबी बैंक से पैसे निकाल कर यहां विश्वेश्वरैया भवन में टेंडर भरने आये थे. टेंडर भरने के बाद वह कार से रामनगरी स्थित होटल लौट रहे थे. इसी दौरान वह राजाबाजार में एडिडास शोरूम से जूता व ट्रैकसूट खरीदने चले गये. कार को 82 नंबर पिलर के पास लगा दिया. 15 मिनट बाद लौटे , तो देखा कि कार का शीशा टूटा है और उसमें रखे 12 लाख रुपये गायब हैं.टेंडर के दौरान ही शातिर ने कर लिया टारगेट
सूत्रों की मानें, तो रोली सिंह जब टेंडर भरने गये, तो उसी दौरान शातिर ने टारगेट किया है. भवन के अंदर कार लगा होने के कारण वह घटना को अंजाम नहीं दे सका. इसके बाद शातिर रेकी करते हुए 82 नंबर पिलर तक पहुंच गये. वहां कार लगाते ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. इससे पहले पटना के अन्य शहरी थाना क्षेत्रों में शातिरों ने कार का शीशा तोड़ रुपये और ज्वेलरी की चोरी की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है