24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisan Credit Card: वित्त मंत्री का ऐलान, बिहार के 40 लाख किसानों को अब मिलेगा सस्ता कर्ज

Budget 2025 सरकार किसानों को ब्याज पर 2 फीसदी छूट देती है. इस तरह किसानों को सालाना 4 फीसदी दर से लोन दिया जाता है. किसानों को फसल बीमा, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा, और परिसंपत्ति बीमा का कवर भी मिलता है.

Budget 2025 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को अपने बजट में किसानों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया. वित्त मंत्री ने किसानों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है. इससे बिहार के 38.81 लाख किसानों को लाभ होगा. केंद्र सरकार के इस फैसले से किसानों को खेती में आर्थिक परेशानी होने पर सस्ते दर पर ऋण लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक करने में मदद मिलेगा.

बिहार के किसान काफी समय से किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इस एलान का किसानों खासकर छोटे व मझोले किसानों का जोरदार फायदा होगा और इसके चलते रूरल डिमांड यानी ग्रामीण मांग में भी इजाफा देखा जा सकता है जिसके जरिए गांवों की अर्थव्यवस्था में भी सुधार देखा जाएगा.

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड

किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से किसानों को खेती के कामों के लिए समय पर उनको उनकी जरुरत के हिसाब से कर्ज दिया जाता है.इससे किसानों को कई तरह के लाभ मिलते हैं.किसान इससे एक ही जगह से कई तरह की कृषि जरूरतों के लिए लोन ले सकते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने की प्रक्रिया भी बेहद सरल है. किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर किसानों को ब्याज दरों में 2 फीसदी की छूट मिलता है.

समय से पहले या समय पर लोन चुकाने पर 3 फीसदी क्विक रीपेमेंट इंसेटिव भी किसानों को दिया जाता है. सरकार किसानों को ब्याज पर 2 फीसदी छूट देती है. इस तरह किसानों को सालाना 4 फीसदी दर से लोन दिया जाता है. किसानों को फसल बीमा, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा, और परिसंपत्ति बीमा का कवर भी मिलता है.

ये भी पढ़ें.. Budget 2025: बिहार में मखाना बोर्ड का होगा गठन, बजट पेश कर रहीं निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें