Budget 2025 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आज आठवां बजट बेश किया गया. इस आम बजट पर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार को कुछ नहीं मिला. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार समेत सभी लोग विशेष पैकेज की मांग कर रहे थे. लेकिन, मिला क्या? यह तो बिहार के साथ सौतेला व्यवहार है. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बजट पूरी तरह से जुमलेबाजी है.
बिहार को लेकर जो भी घोषणा की गई है वह सब पुराना है. केंद्र सरकार ने एक भी नई घोषणा नहीं किया. रेलवे किराया को लेकर कहा कि प्रति दिन रेल किराया बढ़ रहा है. लेकिन, केंद्र सरकार रेल सफर का किराया पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल है. उन्होंने आगे कहा कि बजट में जो घोषणा की गई है उसका बजट तय ही नहीं है. यही कारण यह नहीं बताया कि कब होगा पूरा. ग्रीन फील्ड के लिए किसानों से जो जमीन लिया जाएगा उसके लिए क्या दिया जाएगा. इसकी कोई चर्चा बजट में नहीं किया गया. यह बजट बिहार के साथ पूरी तरह से सौतेला व्यवहार है.
ये भी पढ़ें.. Kisan Credit Card: वित्त मंत्री का ऐलान, बिहार के 40 लाख किसानों को अब मिलेगा सस्ता कर्ज