25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bullet Train: बिहार में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, इन जिलों में बनेगा स्टेशन

Bullet Train: वाराणसी-पटना-हावड़ा हाई स्पीड बुलेट ट्रेन के लिए रूट चार्ट अब तैयार किया गया है. आँधी से भी तेज रफ्तार में बुलेट ट्रेन जल्द ही बिहार की पटरियों पर दौड़ने वाली है.

Bullet Train: वाराणसी-पटना-हावड़ा हाई स्पीड बुलेट ट्रेन के लिए रूट चार्ट अब तैयार किया गया है. आँधी से भी तेज रफ्तार में बुलेट ट्रेन जल्द ही बिहार की पटरियों पर दौड़ने वाली है. कुल 799 किमी लंबा यह कॉरिडोर चार राज्यों यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के 18 जिलों के 739 गांवों से गुजरेगा. बिहार की राजधानी पटना के 58 गांवों से 350 किलोमीटर की स्पीड से बुलेट ट्रेन गुजरेगी.

इन जिलों में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

बिहार में कुल पांच जिलों में बुलेट ट्रेन गुजरेगी। बुलेट ट्रेन का ट्रैक पटना जिले के दानापुर अंचल के तारेगना, महुआ, बेदौल, इटावा, नागर बिहटा, रामतरी, अमाहरा, जमनापुर, खड़गपुर, पतलू चिटनी, नोनाडीह, उड़ीपुरा, धोबिया कालपुर, खातून चक, खासपुर, गोनावान, चारा, अजावां, रौनियन, कराई, रघुनाथपुर भेलुरा, कोर्रा, पसिही, खड़क चक गांव शामिल हैं. इसके अलावा, फुलवारी शरीफ के कोरजी, भुसौला दानापुर, नवादा, नोहसा, हिंदुनी, कुरकुरी, चिल्बिली, नसीरपुरा, सिमरा, सुइथा, महुली, कुरा गांव शामिल हैं. मसौढ़ी अंचल के लखनपुर, सबलपुर, लखना, घोरदौर, खुर्रमपुर, देवकाली, ओयारा, देवदाहा, श्योदाहा, भाखरी, पभेरी, डुमरा, धमाल, नवासी चक, मुहम्मदपुर, बरडीहा, बीजपुरा, बलीपुर, बहरामपुर गांव शामिल हैं. वहीं बिक्रम अंचल के मझौली गांव और संपतचक के तरनपुर गांव शामिल हैं.

Also Read: मुजफ्फरपुर में नाव हादसा, जमीन मापी कराने जा रहे 6 लोग डूबे, 2 की मौत

दो फेज में होगा काम

बुलेट ट्रेन का पूरा काम दो फेज में शुरू होगा. पहले फेज में बक्सर, पटना और गया जबकि दूसरे फेज में आरा और जहानाबाद में स्टेशन बनाए जाएंगे. सभी पांचों जिलों में जमीन का अधिग्रहण शुरू हो चुका है. पटना में 60 किमी से ज्यादा एलिवेटेड ट्रैक बनेगा और इसके लिए दानापुर, फुलवारी शरीफ, संपतचक, मसौढ़ी और विक्रम क्षेत्र में 135 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. ऐसे में अगर मुआवजे की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्र में सर्किल दर से 4 गुना और शहरी क्षेत्र में 2 गुना मुआवजा मिल सकता है. जमीन अधिग्रहण को लेकर डीएम बैठक कर चुके हैं.

ये भी देखें : छपरा में हुआ बड़ा हादसा, सैंकड़ों लोग हुए घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें