16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से यूपी, ओडिशा और झारखंड जाना होगा आसान, इन रूटों पर चलेंगी 140 से अधिक नयी बसें, देखें लिस्ट

बिहार के विभिन्न जिलों से बस सेवा का विस्तार होने के बाद लोगों को सहूलियत होगी. इन मार्गों पर परमिट देने की काफी समय से रिक्तियां थीं. विभाग ने समीक्षा बैठक के बाद इन खाली मार्गों को भरने का निर्णय लिया है

बिहार के विभिन्न मार्गों से मार्च में 140 से अधिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा. परिवहन विभाग के मुताबिक इसको लेकर बिहार-ओडिशा, बिहार-झारखंड व बिहार-यूपी के साथ पारस्परिक परिवहन समझौता हो गया है. इसके बाद 70 से अधिक अंतरराज्यीय मार्गों के लोगों को सहूलियत होगी. अधिकारियों ने बताया कि इन मार्गों पर लोगों के लिए बसों का परिचालन कम होता है. इस कारण से इस मार्ग पर लोगों को काफी परेशानी होती है.

लोगों को होगी सहूलियत

बिहार के विभिन्न जिलों से बस सेवा का विस्तार होने के बाद लोगों को सहूलियत होगी. इन मार्गों पर परमिट देने की काफी समय से रिक्तियां थीं. विभाग ने समीक्षा बैठक के बाद इन खाली मार्गों को भरने का निर्णय लिया है, ताकि हर व्यक्ति को कहीं आने जाने में परेशानी नहीं हो.

15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया

परमिट के लिए राज्य परिवहन प्राधिकरण ने परमिट की स्वीकृति के लिए 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगा है. परमिट मिलने के बाद बिहार-ओडिशा के बीच चार, बिहार-छत्तीसगढ़ के बीच 60 और बिहार – यूपी के बीच 67 से अधिक बसों का परिचालन होगा. विभाग के मुताबिक 23 जनवरी से 21 फरवरी तक परमिट देने का काम पूरा होगा और मार्च से बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा.

बिहार से उत्तर प्रदेश

पटना-वाराणसी, गया-सारनाथ, पटना- आरा, छपरा -गोरखपुर, देवरिया-पटना, वाराणसी-डेहरी, रामनगर-भभुआ, बक्सर-उजियारघाट, छपरा- बलिया, आजमगढ़-मुजफ्फरपुर, वाराणसी-गया, लखनऊ-वाराणसी, बलिया-बक्सर, अलीनगर-डेहरी, भभुआ-वाराणसी, पटना-गोरखपुर, भभुआ-वाराणसी, मुजफ्फरपुर -गोरखपुर

Also Read: बिहार के ग्रामीण इलाकों में बनेगा 110 नया बस स्टॉप, परिवहन विभाग ने जिलों से मांगी रिपोर्ट

बिहार से छत्तीसगढ़

मुजफ्फरपुर-जसपुर, पटना- अम्बिकापुर, सीवान-जसपुर, जसपुर-जैरागी, बिहारशरीफ-अम्बिकापुर, अम्बिकापुर -बोधगया, राजगीर-जसपुर, सासाराम-रायगढ़, जसपुर-सासाराम, भभुआ-अम्बिकापुर, भागलपुर-जसपुर, पटना-कुनकुरी, आरा-जसपुर, सासाराम-कोरबा, छपरा-जसपुर, सासाराम -कोरबा, छपरा-जसपुर, दरभंगा-कुनकुरी, मोतिहारी -जसपुर, बेगूसराय -कुनकुरी, भागलपुर – कुनकुरी, सीवान-बगीचा, डेहरी आन सोन-अम्बिकापुर, डेहरी आन सोन-अम्बिकापुर (अलग रूट से), पटना-जसपुर

बिहार से उड़ीसा

पटना – रायपुर, बिहारशरीफ – बारीपारा, बिहारशरीफ – रायरंगपुर और दरभंगा – रायरंगपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें