16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफल रहा बिजनेस कनेक्ट, पूरे देश में बिहार की चर्चा : नीतीश मिश्र

बिहार के उद्योग सह पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार बिजनेस कनेक्ट के माध्यम से बिहार ने औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा कदम बढ़ाया है.

संवाददाता, पटना. बिहार के उद्योग सह पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार बिजनेस कनेक्ट के माध्यम से बिहार ने औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा कदम बढ़ाया है. इसके कारण पूरे देश में बिहार की चर्चा हो रही है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में एक लाख 81 हजार करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री श्री मिश्र ने कहा कि सरकार प्रदेश में उद्योग के क्षेत्र में विकास को लेकर लगातार काम कर रही है. बिजनेस कनेक्ट में शामिल हुए सभी निवेशकों ने बिहार में अपनी रुचि दिखाई है. बिहार सरकार उनके साथ खड़ा रहेगी, इसका भी भरोसा दिया गया है. उन्होंने बताया कि 423 एमओयू साइन किये गये हैं. इन सभी को सरजमीं पर लाना भी बड़ा कार्य है. हम अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ रहे हैं. उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में 9000 एकड़ से ज्यादा जमीन प्राप्त हुए हैं, जिसकी जांच करायी जा रही है. आने वाले समय मे बड़े लैंडबैंक की भी तैयारी है. बिहार में स्पेशल इकोनॉमिक जोन भी मिला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभु, संतोष पाठक, सरोज रंजन पटेल, मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु , अरविंद कुमार, सूरज पांडे उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें