17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

By Election In Bihar: दिवाली-छठ के बाद हो सकता है बिहार विधानसभा के इन दो सीटों पर उपचुनाव, जानें

By-elections in bihar: राज्य में बाढ़ व कोरोना का संकट खत्म होने और दिवाली-छठ के बाद तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा के उपचुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है

बिहार में दिवाली-छठ के बाद दो सीटों पर उपचुनाव कराया जा सकता है. बताया जा रहा है कि आयोग ने पिछले दिनों राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में आयोग ने यह सलाह भी दी है. बिहार के तारापुर और कुशेश्वर स्थान में उपचुनाव होना है.

जानकारी के अनुसार राज्य में बाढ़ व कोरोना का संकट खत्म होने और आगामी त्योहारों के बाद तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा के उपचुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने कई राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सलाह मांगी थी.

इसमें बिहार सहित आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, मेघालय, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव शामिल थे. साथ ही दादरा एवं नागर हवेली और दमन व दीयू के सलाहकार शामिल थे.

वीडियाे कांफ्रेंसिंग के दौरान सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से चुनाव आयोग को यह सुझाव दिया गया कि कई राज्य बाढ़, कोरोना का संकट झेल रहे हैं. वहीं कई त्योहार भी आने वाले हैं. ऐसे में बाढ़, कोरोना संकट सहित त्योहारों को खत्म होने के बाद ही उपचुनाव करवाया जाना चाहिये. सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों का सुझाव चुनाव आयोग ने मान लिया था

Also Read: Bihar News: अगले 20 दिन हैं बिहार के लिए बेहद अहम, कोरोनो की तीसरी लहर को लेकर अस्पतालों को अलर्ट जारी

जेडीयू विधायक के निधन से खाली हुआ है सीट– बताते चलें कि जहां मुंगेर जिले के तारापुर सीट जेडीयू के विधायक रहे मेवालाल चौधरी के निधन के बाद खाली है. वहीं कुशेश्वर स्थान से जेडीयू के विधायक रहे शशिभूषण हजारी का निधन हो गया था. यह सीट भी अभी खाली है. अब माना जा रहा है कि दिवाली-छठ के बाद ही यहां पर चुनाव काराया जाएगा.

Posted By : Avinish Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें