15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में साप्ताहिक चलेगा बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान

राज्य के सरकारी स्कूलों में साप्ताहिक बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. स्कूल परिसर में यह एक घंटे का कार्यक्रम होगा.

– समाज कल्याण विभाग के माध्यम से एक घंटे का चलेगा कार्यक्रम संवाददाता, पटना राज्य के सरकारी स्कूलों में साप्ताहिक बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. स्कूल परिसर में यह एक घंटे का कार्यक्रम होगा.इसमें विभाग के अधिकारी, डॉक्टर, पुलिस व एनजीओ सदस्य के साथ जनप्रतिनिधि रहेंगे. इसको लेकर समाज कल्याण विभाग ने शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा है.वहीं,सरकारी दफ्तर सहित अस्पतालों के बाहर बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलेगा. वहीं, महिला हेल्पलाइन में अप्रैल 2021- 2022 में 39, 2022-2023 में 79 और 2023-24 में 40 शिकायतें पहुंची थीं, जिन पर कार्रवाई भी की गयी है. 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाली लड़कियों को अभियान से जोड़ा जायेगा: समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 10वीं और 12वीं में पढ़ाई करने वाली लड़कियों को अभियान से जोड़ा जायेगा. सभी बच्चों को बाल विवाह क्यों गलत है, इस संबंध में जानकारी दी जायेगी. साथ ही, इससे खुद को और अन्य लड़कियों को कैसे बचाया जाए, इसकी ट्रेनिंग भी दी जायेगी. स्कूल परिसर से लेकर गांव की दीवारों पर रहेगा स्लोगन और मोबाइल नंबर विभाग ने निर्णय लिया है कि बाल विवाह के खिलाफ स्कूल और गांव की दीवारों पर श्लोगन सहित अधिकारियों का नंबर लिखा रहेगा. इस नंबर का उपयोग कोई भी नाबालिग फोन करके मदद मांग सकता है. पूर्व के दिनों में ग्रामीण इलाकों में नंबर लिखवाया गया था, लेकिन इस अभियान को दोबारा सख्ती से चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें