BPSC Protest: बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. उनकी मुख्य मांग 70वीं पीटी परीक्षा को स्थगित करना है. प्रदर्शनकारियों के हाथों में पोस्टर और बैनर हैं, जिन पर विभिन्न नारे लिखे हुए हैं.
पोस्टर पर लिखा है, आर या पार रिजल्ट दो इस बार…
एक पोस्टर पर लिखा है, ‘आर या पार, रिजल्ट दो इस बार,’ जबकि एक अन्य पर लिखा है, ‘नहीं चलेगी लेटलतीफी.’ एक बड़ा बैनर बीपीएससी दफ्तर के बाहर लगे गेट पर लटकाया गया है. जिस पर लिखा है, ‘बिहार राज्य सी.आई.टी.एस प्रशिक्षित अनुदेशक अभ्यर्थी संघ प्रदेश इकाई-पटना (बिहार)के तत्वाधान में बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा अनुदेशक भर्ती में की जा रही विलंब के विरोध में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन.’
Also Read: बिहार के पांच यूनिवर्सिटी में नहीं बंटेगा वेतन, शिक्षा विभाग ने इस लापरवाही पर लिया एक्शन
छात्रों के समर्थन में खड़े हुए कई नेता
इस मुद्दे ने राजनीतिक दलों का ध्यान आकर्षित किया है और कई नेताओं ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के समर्थन में बयान दिए हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर, और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सभी अभ्यर्थियों के समर्थन में अपनी बातों को रखा है. राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि आयोग इस मामले पर फैसला लेगा. वहीं आयोग ने पहले ही कह दिया है कि छात्रों की मांगें जायज नहीं हैं और 70वीं पीटी परीक्षा रद्द नहीं की जा सकती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें