Patna Accident News: राजधानी पटना के बाढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई है. यह घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के फोर लेन की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों डॉक्टर कार से नवादा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हुआ है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
मृत डॉक्टरों की हुई पहचान
ताज अपडेट के मुताबिक, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस की ओर से दुर्घटना की छानबीन की जा रही है. इस हादसे में मृत डॉक्टरों की पहचान कर ली गई है. मृतकों की पहचान सीवान के रहने वाले डॉ अभिषेक श्रीवास्तव और मोतिहारी के निवासी डॉ नियाज अहमद के रूप में की गई है.
Also Read: बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी, एक लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार, पुलिस पर भी किया था हमला
पटना से नवादा की ओर जा रहे थे डॉक्टर
परिजनों ने बताया कि, उनका नवादा में नर्सिंग होम है. दोनों कार से रविवार की रात पटना से नवादा की ओर जा रहे थे. बख्तियारपुर के रुचि होटल के पास घने कोहरे की वजह से खड़ी हाईवा में कार टकरा गई. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना बारह बजे रात्रि की बताई जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें