फुलवारीशरीफ. सोमवार की रात बरात समारोह के दौरान पार्किंग विवाद में मैरिज हॉल के पास हुई गोलीबारी में घायल युवक सुधांशु की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. उसका पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है उसके पेट में गोली लगी है. घायल युवक सुधांशु कुमार के पिता संजय कुमार का मीठापुर के दो पुलवा के पास पेट्रोल पंप है, सुधांशु उनका इकलौता बेटा है. इस मामले में परसा बाजार थाना में संजय कुमार के आवेदन पर गोलीबारी करने के आरोपित पुनपुन प्रखंड प्रमुख के पति सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. वहीं बरात में शामिल कुछ लोगों की मानें तो सुधांशु अपने दोस्तों के साथ अपनी गाड़ी पुनपुन प्रखंड प्रमुख पति शैलेश कुमार के मैरिज हॉल परिसर में लगा दिया था जहां से हटाने को लेकर विवाद हो गया. बताया जाता है कि सुधांशु अपने साथियों के साथ वहां से वापस शादी समारोह में लौट गया और उसके बाद दोबारा वहां जाकर झगड़ा करने लगा जिसके प्रतिशोध में गोलीबारी हो गयी. परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि सुधांशु के पिता के आवेदन पर थाना में पुनपुन प्रखंड प्रमुख के पति शैलेश कुमार पटेल उनका भांजा अभिषेक कुमार एवं एक अन्य मुकेश कुमार को नामजद किया गया है. उनका कहना है जिस हथियार से गोली चलायी गयी उसका लाइसेंस नगालैंड से लिया गया. जो की बिहार में प्रतिबंधित है.युवक की हत्या में मां ने एक युवक को कराया नामजद दानापुर. आंगनबाड़ी सेविका के पुत्र चंदन कुमार की हत्या के 24 घंटे बाद भी दानापुर पुलिस के हाथ खाली हैं. मृतक की मां देवमुनी देवी ने मोहल्ले के मुकेश कुमार व एक अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. मंगलवार को पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि आरोपी मुकेश ने पुरानी दुश्मनी को लेकर चंदन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी मुकेश व एक अज्ञात की तलाश हो रही है. सोमवार की देर रात भट्ठा रोड निवासी रमेश राय का 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार अपनी मां देवमुनी देवी के साथ भोज खाकर बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान स्कूटी सवार मुकेश व एक अज्ञात युवक ने भट्ठा रोड देवी मंदिर के पास घेरकर चंदन को पीठ में एक गोली मारकर हत्या कर दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है