बिहार में जाती आधारित गणना के प्रथम चरण के समाप्त होने बाद से कई आंकड़े सामने आने लगे हैं. नए आकड़ों के अनुसार भोजपुर जिले की आबादी 36 लाख 92 हजार 374 हो गयी है, जिसमें बेघर परिवारों की संख्या 6101 भी शामिल है. सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा पिछले दिनों सात जनवरी से 21 जनवरी के बीच कराये गये प्रथम चरण के जाति आधारित गणना कार्य के दौरान जिले के 21 चार्ज ब्लॉकों में कुल भवनों की संख्या 3,98,561 मिली है. वहीं, कुल मकानों की संख्या 4,24,993 प्राप्त हुई है.
उल्लेखनीय है कि जिले में कुल परिवारों की संख्या 6,32,314 है. जिन परिवारों के पास अपने मकान और भवन उपलब्ध हैं. ऐसे परिवारों की जिले में कुल आबादी 36 लाख 86 हजार 583 है. गौरतलब है कि 21वीं सदी में भी जिले में ऐसे परिवार हैं, जिनको अब तक अपना सिर ढकने के लिए छत नसीब नहीं हो पाया है. जिले में ऐसे भवन विहीन 1145 परिवार रह रहे हैं, जिनकी कुल आबादी 6101 है.
जाति आधारित गणना के प्रथम चरण की समाप्ति के बाद जिले के सभी 21 चार्ज ब्लॉकों के संग्रहित आकड़ों के बाद जिले में रहने वाले कुल परिवारों की संख्या और जिले की कुल आबादी की संख्या सामने आ गयी है, जिसमें भोजपुर जिले में कुल रहने वाले परिवारों की संख्या 6,33,402 है. जबकि जिले की कुल आबादी 36,92,374 है.
Also Read: जातीय गणना : बिहार की आबादी में 1.61 करोड़ परिवारों की हुई बढ़ोतरी, पटना की जनसंख्या 73 लाख से अधिक
जिले के सबसे अधिक आबादी बड़हरा प्रखंड की है. बड़हरा प्रखंड की कुल आबादी 3,33,806 हो गयी है. वहीं, दूसरे स्थान पर शाहपुर प्रखंड है, जहां की आबादी 2,97,359 हो गयी है. इसके बाद तीसरे स्थान पर आरा प्रखंड है, जहां 2,84,357 लोग रहते हैं. चौथे स्थान पर पीरो प्रखंड है, जहां 2,76,152 है. इसके बाद पांचवें स्थान पर कोईलवर प्रखंड है, यहां की आबादी 2,41,665 हो गयी है.
वहीं तरारी प्रखंड की आबादी 2,38,739 हो गयी है. बिहिया प्रखंड की आबादी 2,10,209 है, चरपोखरी प्रखंड की आबादी 1,36,520 है, गड़हनी प्रखंड की आबादी 1,199,15, संदेश प्रखंड की आबादी 1,49,232, उदवंतनगर प्रखंड की आबादी 2,16,609 तथा अगियांव प्रखंड की आबादी 1,88,515 है. इसकी पुष्टि प्रथम चरण के जाति आधारित गणना कार्य के संग्रहित आंकड़े से हुई है.