संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से वर्ष 2025 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. लेकिन परीक्षार्थियों को 10 बजे तक परीक्षा सेंटर पर पहुंच जाना होगा. 10 बजे के बाद परीक्षा सेंटर का गेट बंद कर दिया जायेगा. 10 बजे के बाद पहुंचने वाले विद्यार्थियों को सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को मोबाइल और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ नहीं लाने का निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थी केवल पेन, पेंसिल, इरेजर, स्केल, शार्पनर, ज्योमेट्री इंस्ट्रूमेंट, कलर, एडमिट कार्ड लेकर जा सकते हैं. बोर्ड की ओर से जारी किये गये एडमिट कार्ड में अगर कोई त्रुटि है, तो देखने के बाद स्कूल को जानकारी देने को कहा गया है. एडमिट कार्ड पर स्कूल के प्राचार्यों का डिजिटल हस्ताक्षर अंकित होगा. इसके साथ ही विद्यार्थी और अभिभावकों का भी हस्ताक्षर होगा और स्कूल का मुहर भी लगा होगा. 10वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य से 1.35 लाख विद्यार्थी और 12वीं में 58 हजार के करीब विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है