संवाददाता, पटना सीबीएसइ की ओर से मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्राचार्यों के लिए ‘प्रयोग’ (प्रधानाचार्य योजना फॉर ग्रोथ) पर दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. पटना रीजन के बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम 18-20 नवंबर को आयोजित किया जायेगा, जिसमें एनइपी 2020, एनसीएफएसइ और एनसीएफ-एफएस आदि के कार्यान्वयन के लिए की गयी बोर्ड की सभी पहलों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. पटना रीजन के स्कूलों के प्राचार्यों के लिए पहले बैच में ही प्रशिक्षण निर्धारित है. प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक दिन 1:30 घंटे का होगा, जो तीन से 4:30 बजे तक चलेगा. इसमें भाग लेने के लिए cbseit.in/cbse/training/onlineprogfreeprayog.aspx इस लिंक पर जाकर पंजीयन करना होगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम चार नवंबर से शुरू होगा और 11 दिसंबर तक चलेगा. अलग- अलग रीजन के लिए अलग- अलग बैच निर्धारित किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है