संवाददाता, पटना पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित गुरुवार को सड़क पर उतरे. इस दौरान वीरचंद पटेल पथ पर राजद कार्यालय के आसपास सड़क पर खड़े 20 वाहनों का चालान काटा गया. ये वाहन नो पार्किंग में खड़े थे. एक वाहन पर 500 रुपये का जुर्माना किया गया . बताया जाता है कि लोगों से शिकायत मिल रही थी कि वीरचंद पटेल पथ पर सभी पार्टी के कार्यालय के बाहर काफी संख्या में सड़क पर ही वाहन लगे रहते हैं. इसके कारण जाम की समस्या हो जाती है और लोगों को परेशानी होती है. गुरुवार को भी ट्रैफिक पुलिस को इस बात की शिकायत मिली और फिर ट्रैफिक एसपी अपराजित दल-बल के साथ वीरचंद पटेल पथ पहुंच गये. राजद कार्यालय में सदस्यता अभियान कार्यक्रम चल रहा था और इसे लेकर वीरचंद पटेल पथ पर कई वाहन नो पार्किंग में खड़े थे. इसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इसके बाद ट्रैफिक एसपी के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस की टीम कई नेताओं के वाहनों का चालान काट दिया. इस दौरान हड़कंप मच गया और कई नेता अपने वाहनों को वहां से हटा दिया. जिन लोगों के वाहनों का चालान काटा गया है, उनमें विधायक, पूर्व विधायक और पार्टी के सदस्य शामिल हैं. ट्रैफिक एसपी बिहटा भी गये. वहां भी जाम रहने की शिकायत मिली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है